केब्रिंज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर के आठवें नए सत्र का शुभारंभ, आठवें सत्र का पहला दिन रोमांचक व उत्साहपूर्ण रहा, अध्यापकों द्वारा कक्षा को गुब्बारों, रंगोली व फूलों से सजाया गया था।
केब्रिंज इंटरनेशनल स्कूल पालमपुर के आठवें नए सत्र का शुभारंभ
PALAMPUR
कोरोना महामारी ने लोगों की सामाजिक, आर्थिक समझ और जीवन शैली में जहाँ काफी बदलाव ला दिया वहीं स्कूलों पर भी इसका काफी प्रभाव देखने को मिला। छात्रों द्वारा विद्यालय में व्यतीत किया गया समय उनके जीवन का सबसे महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है। बचपन के खेल और शरारतें व अज्ञान से ज्ञान की रोशनी उनके जीवन में सदा सुगंध बिखेरती है।
केब्रिंज इंटरनेशनल स्कूल में लबें अंतराल के बाद आठवें सत्र का पहला दिन रोमांचक व उत्साहपूर्ण रहा।
नर्सरी से लेकर कक्षा बारहवीं तक के सभी छात्र भारी संख्या में स्कूल पहुँचे। जहाँ बच्चों में विद्यालय आने का जोश था वहीं अभिभावकों में भी विशेष उत्साह व खुशी झलक रही थी।
विद्यालय में कक्षा अध्यापकों द्वारा कक्षा को गुब्बारों, रंगोली व फूलों से सजाया गया था। अध्यापकों ने अलग-अलग ढ़ंग से बच्चों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी की अध्यापिकाओं ने कलात्मक व रचनात्मक ढ़ग से कक्षाओं को सजाकर नन्हें मुन्हें बच्चों का स्वागत किया।
श्री वी.आर. पूरी, स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने छात्रों का स्वागत किया तथा उन्हें नए सत्र की बधाई दी और कहा कि सभी बच्चों को माँ सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त हो।