डीडी पंजाबी टीवी शो किस में कितना है दम के ग्रांड फाइनल में गायन में रहे प्रथम विजेता

District bureau chief
डीडी पंजाबी टीवी शो में करवाई गई गीत प्रतियोगिता में मास्टर वंश बाल्मीकि यो कि ऊना जिले के गांव रामपुर का रहने वाला है ने पहला स्थान प्राप्त किया है । जिसमें वंश को डीडी पंजाबी टीवी शो में पहले स्थान पर रहे वंश बाल्मीकि को सन्मानित किया गया।
डीडी पंजाबी टीवी शो में पहला स्थान प्राप्त करने वाले वंश बाल्मीकि को बाल्मीकि युथ एकता महासभा हिमाचल प्रदेश के पदाधिकारियों ने सन्मानित किया इस मौके पर शुष्मा, मधु, मनोज, अजय, वीरेंद्र, सन्नी, अमित उपिस्थित रहे।