वेटरनरी इंटरेंस : रकार हमारी मांग को पूरा नहीं कर पाई तो हमें विवश होकर इससे कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा

0
VIRENDER NARANG

पिछले कल वूल फेडरेशन पालमपुर में आयोजित चंबा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र योजना बैठक में  वेटरनरी इंटरेंस राज्य के भाजपा अध्यक्ष श्री सुरेश कश्यप जी व वन एवं युवा मामलों के मंत्री श्री राकेश पठानिया जी से मुलाकात की और उन्हें अपनी मांगों से अवगत कराया।


उन्होंने उन्हें यह आश्वस्त करते हुए कहा कि आप की मांग जायज है और उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है की वेटरनरी इंटरेंस को भी एमबीबीएस की श्रेणी में डाला जाए और उनका इंटर्नशिप अलाउंस एमबीबीएस एवं बीडीएस के समान किया जायेगा और सरकार इसमें जल्द से जल्द फैसला लेगी इसके लिए उन्होंने 8 से 10 दिन का समय मांगा है और इस ट्राई को तब तक के लिए स्थगित करने की बात रखी इन सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए वेटरनरी छात्र संगठन ने यह निर्णय लिया है कि 2 सप्ताह तक यह स्ट्राइक स्थगित रहेगी परंतु इसी दौरान सांकेतिक धरना लंच टाइम यानी 1:00 से 2:00 के बीच जारी रहेगा।

@ अगर इस अंतराल में सरकार हमारी मांग को पूरा नहीं कर पाई तो हमें विवश होकर इससे कड़ा रुख अपनाना पड़ेगा। लेकिन अब तक की प्रतिक्रिया को देखते हुए हमें यूनिवर्सिटी प्रशासन एवं हिमाचल सरकार पर पूर्ण रूप से भरोसा है कि वह इसी अंतराल के दौरान हमारी मांग को अवश्य पूरा करेंगे ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.