काजा में जन मंच का सफल आयोजन -जनमंच  में कुल 37 शिकायतें आई – सभी शिकायतों का जनमंच में  किया निपटारा – विधानसभा उपाध्यक्ष डा हंस राज ने  सुनी शिकायतें – मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांच लाभार्थियों को गैस क्नेक्शन किया वितरित

0

काजा में जन मंच का सफल आयोजन
-जनमंच  में कुल 37 शिकायतें आई
सभी शिकायतों का जनमंच में  किया निपटारा
– विधानसभा उपाध्यक्ष डा हंस राज ने  सुनी शिकायतें
मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पांच लाभार्थियों को गैस क्नेक्शन किया वितरित

AJAY BANYAL, APRO,

ज्नजातीय जिले लाहुल स्पिति के काजा में रविवार को 25 वें जनमंच का सफल आयोजन किया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डा हंस राज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जनमंच में हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, आयुर्वेद विभाग, जल शक्ति विभाग, कृषि विभाग, हिप्र ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभाग, हिमाचल पथ परिवहन निगम, पशु पालन विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य नागरिक एंव आपूर्ति मामले विभाग, उद्यान विभाग ने स्टाल लगाएं थे। इन स्टाल के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी रखी गई। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनमंच में 29 लोगों को स्वास्थ्य चैक किया गया। वहीं 55 लोगों के खून जांच की गई इसके साथ ही 36 लोगों को कोवाशील्ड की पहल और दूसरी डोज लगाई गइ। जनमंच में कुल 37 शिकायतें सामने आई। इनमें से सभी शिकायतों को निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। इससे पहले 29 से 30 मार्च को प्री जनमंच में अधिकांश शिकायतों को निपटारा संबधित विभागों ने पंचायतों में जाकर ही कर दिया था। जनमंच में कृषि विभाग में तहत मटर के बीज के मूल्य भिन्नता, सब्सिडी के बारे में शिकायत को रखा गया। इसके समाधान के लिए मुख्यातिथि डा हंस राज ने आदेश दिए कि मूल्य में भिन्नता नहीं होनी चाहिए।

लोगों की मांग के हिसाब से मटर मुहैया करवाएं जाए। ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन चोमो हास्टल में देरी को लेकर शिकायत रखी गई । इसके निपटारे में मुख्यातिथि ने आदेश दिए कि मनरेगा में शेल्फ डालकर उक्त लंबित कार्य को कम से कम समय में पूरा करें। स्पिति में काॅलेज निर्माण का कार्य शीघ्र पूरा करने बारे में शिकायत रखी गई। इसके समाधान के लिए  संबधित विभाग ने जबाब दिया कि वर्ष 2016 में काॅलेज के बारे में अधिसूचना जारी हुई थी अभी तक 1करोड़ सात लाख रूपए की राशि आ चुकी है। मुख्यातिथि डा हंस राज ने आदेश दिए कि आगामी 15 दिनों के भीतर एडीसी, एडीएम संबधित विभाग की टीम बनाकर भवन का चयन करें और यहां पर बच्चों की एडमिशन के लिए स्पिति के लोगों से अपील की। जनमंच में लियो वाय पास रोड़ के शीघ्र निर्माण की समस्या को लेकर आदेश दिए गए कि बीआरओ और लोक निर्माण विभाग के भीतर चल रहे पत्राचार को पूरा करके निर्माण कार्य को अमली जामा पहनाया जाए। काजा में 15 दिनों के भीतर आधार कार्ड बनाने के  लिए काउंटर खोला जाएगा। इसके साथ ही हर पंचायत में लोकमित्र सूचना केंद्र खोलने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। जनमंच में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत केसंग डोलमा गांव मोरंग, सोनम रिचेन गांव किब्बर, टशी दोरजे गांव भर , लोबजंग गांव  हल, और रिगजीन गांव कुंगरी को गैस चूल्हा वितरित किया गया। जनमंच को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष डा हंस राज  ने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों के घर द्वार के निकट शिकातयों का निपटारा करने के लिए जनमंच की शुरूआत की गई है। प्रदेश और केंद्र की सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के कारण हिमाचल का एक सामान विकास हो रहा है। हिमाचल को धुआं मुक्त करने में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना ने अहम भूमिका निभाई है। आयुष्मान बीमा योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों को लाभ मिल पा रहा है। दिहाड़ी मजदूरों की दिहाड़ी पहली एक साथ 50 रूपए बढ़ाई गई है। प्रदेश सरकार जल्द ही खाली पदो के हिसाब से आवेदन मांगने की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। जनमंच में एडीसी अभिषेक वर्मा, एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, डीएसपी रोहित मृगपुरी, बीडीसी चैयरमेन डोलकर डोल्मा, वाइस चैयरमेन टाक्पा तन्योत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, टीएसी सदस्य पालजोर, राजेंद्र बौद्ध सहित पंचायतों के प्रधान उप प्रधान मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.