**विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया प्रतिष्ठापन समारोह समारोह एवं मातृ दिवस**
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में 13 मई 2023 को *प्रतिष्ठापन समारोह* *एवं मातृ दिवस* का आयोजन किया गया l जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंटअनमोल चांदला की माता श्रीमती संदीप चांदला और लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा की माता बबलेश कुमारी मातृशक्ति दिवस के उपलक्ष पर उपस्थित रहे और विशेष अतिथि के रूप में *करनल* *डी.सी ठाकुर,* श्रीमती* *प्रतिभा ठाकुर* उपस्थित रहे *और* इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित रहे अतिथि गणों के द्वारा, स्कूल की निर्देशिका श्रीमती कुसुम राणा एवं प्रधानाचार्य मौसमी थापा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना से की गईl जिसमें संगीत क्लब के छात्रों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी l
तदोपरांत मुख्य अतिथियों के द्वारा स्कूल के प्रति अपने -अपने विचार सांझा किए l तदुपरांत स्कूल प्रतिष्ठापन समारोह के अंतर्गत स्कूल विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया l जिसमें सबसे पहले बाहरवी कक्षा के संयम सूद, और मन्नत शर्मा को स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर चुना गया और स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल गर्ल के रूप में अर्शित और यशस्वी को छात्र नेतृत्व हेतु चुना गया l
वॉइस हेड गर्ल और हेड बॉय के रूप में शिवांशी शर्मा और शाश्वत शर्मा को चुना गया, स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में हिमांशु और अन्वी को चुना गया वॉइस कैप्टन के रूप में अभि और शिविका को चुना गया l स्कूल डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में
बाहरवीं कक्षा के सक्षम शर्मा का चयन किया गया l इसके साथ ही स्कूल के 4 सदनों के कैप्टन और वॉइस कैप्टन भी नियुक्त किए गए और सभी को कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई साथ ही मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्र परिषद मे चुने गए छात्रों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
अंत में स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी ने छात्र परिषद में चुने गए छात्रों को बधाई दी l
*करनल* *डीसी ठाकुर, श्रीमती* *प्रतिभा ठाकुर* *और* *साथ ही लेफ्टिनेंट अनमोल चांदला की माता श्रीमती संदीप चांदला और लेफ्टिनेंट आशीष शर्मा की माता बबलेश कुमारी* मातृशक्ति दिवस के उपलक्ष पर उपस्थित रहे l इस कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम में उपस्थित रहे अतिथि गणों के द्वारा, स्कूल चेयरमैन कर्नल एस.एस राना .और स्कूल की निर्देशिका श्रीमती कुसुम राणा एवं प्रधानाचार्य मौसमी थापा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना से की गईl जिसमें संगीत क्लब के छात्रों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी l इसके उपरांत मुख्य अतिथियों के द्वारा स्कूल के प्रति अपने -अपने विचार सांझा किए l
तदोपरांत स्कूल प्रतिष्ठापन समारोह के अंतर्गत स्कूल विद्यार्थी परिषद का गठन किया गया l जिसमें बाहरवी कक्षा के संयम सूद, और मन्नत शर्मा को स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर चुना गया स्कूल हेड बॉय और हेड गर्ल के रूप में अर्शित और यशस्वी को छात्र नेतृत्व हेतु चुना गया l वॉइस हेड गर्ल और हेड बॉय के रूप में शिवांशी शर्मा और शाश्वत शर्मा को चुना गया, स्पोर्ट्स कैप्टन के रूप में हिमांशु और अन्वी को चुना गया, वॉइस कैप्टन के रूप में अभि और शिविका को चुना गया l स्कूल डिसिप्लिन इंचार्ज के रूप में
बाहरवीं कक्षा के सक्षम शर्मा का चयन किया गया l इसके साथ ही स्कूल के 4 सदनों के कैप्टन और वॉइस कैप्टन भी नियुक्त किए गए और सभी को कर्तव्य निर्वहन करने की शपथ दिलाई गई साथ ही मुख्य अतिथियों के द्वारा छात्र परिषद मे चुने गए छात्रों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l
अंत में स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी ने छात्र परिषद में चुने गए छात्रों को बधाई दी l