धर्मशाला तथा पालमपुर में विद्युत महोत्सव होगा आयोजित: डीसी, धर्मशाला में 29 जुलाई तथा पालमपुर में 30 जुलाई को मनाया जाएगा

0

 

 

 

 

धर्मशाला तथा पालमपुर में विद्युत महोत्सव होगा आयोजित: डीसी
     धर्मशाला में 29 जुलाई तथा पालमपुर में 30 जुलाई को मनाया जाएगा
    धर्मशाला

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, Mob : 9418130904
HR MEDIA GROUP

उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कांगड़ा जिला में 29 तथा 30 जुलाई को विद्युत महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें 29 जुलाई को धर्मशाला के बीएड कालेज के सभागार तथा 30 जुलाई को पालमपुर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


बुधवार को डीसी कार्यालय के सभागार में विद्युत महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने कहा कि सरकार के माध्यम से शतप्रतिशत घरों को विद्युत के साथ जोड़ने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित किए गए हैं, इन कार्यक्रमों के लाभार्थियों तथा जन प्रतिनिधियों को भी इस समारोह में विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा इसके साथ ही विद्युत विभाग, हिम उर्जा परियोजना के माध्यम से प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत महोत्सव में विद्युत बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के आधार पर सात शार्ट फिल्मस भी दिखाई जाएंगी इसके साथ ही नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।

इससे पहले एडीएम रोहित राठौर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए विद्युत उत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि देश भर में 25 जुलाई से 31 जुलाई तक विद्युत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कांगड़ा जिला में दो जगहों पर उत्सव के आयोजन किया जाएगा। इस के लिए विद्युत विभाग, एसजेवीएनएल, हिम उर्जा के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ समारोह के सफल आयोजन के लिए दायित्व भी दिए गए हैं। इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला, एसडीएम पालमपुर, एक्सीयन विद्युत विभाग विकास ठाकुर, हिम उर्जा के अधिकारी तथा विकास खंड अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.