प्रेस को जारी बयान मे अमर नाथ सेठी, प्रेस सचिव ,विद्युत पेंशनर्स फोरम पालमपुर जोन ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विद्युत पेंशनर्स फोरम जोन पालमपुर की आम सभा का आयोजन गत दिवस रोटरी भवन पालमपुर मे किया गया जिसमें लगभग 287 सदस्य उपस्थित हुए वा पालमपुर जोन के चुनाव जिला अध्यक्ष ई आर आर राणा एवम उपाध्यक्ष ई ओमप्रकाश शर्मा की अधक्षता मे सर्वसम्मति से संपन्न करवाए गए जिसमे ई एस एल भाटिया प्रधान , श्री बी डी मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष /कार्यकारी अध्यक्ष ,श्रीमती सुषमा राणा उपप्रधान,श्री संतोष शरोत्री महासचिव,श्री शशि भूषण वित सचिव , ई अमरनाथ सेठी प्रेस सचिव,श्री चंदर भान शर्मा लेखापरीक्षक चुने गए।
कार्यकारिणी का विस्तार करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से क्षेत्र वार चुनाव करने का अधिकार उपरोक्त पदाधिकारियों को दिया गया क्योंकि पालमपुर एवम सुल्लाह विधान सभा के क्षेत्र से सभी को प्रतिनिधित्व दिया जायेगा ।
बैठक मे सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित गंभीर समस्यायों पर रोष व्यक्त किया गया कि 1/1/16 से पहले रिटायर हुए कर्मचारियों का बकाया , एवम 1/1/16 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों के लंबित पेंशन संबंधी विभिन्न मांगों जिसमे मुख्य तौर पर 2022 मे रिटायर्ड कर्मचारियों की मूल पेंशन अभी तक नहीं लगी है बोर्ड के मुख्यालय मे 8000 सर्विस बुक का सत्यापन (वेटिंग) धीमी गति से हो रही है।जिस गति से काम चला है कई वर्ष लग जायेंगे बोर्ड प्रबंधक से कई बार मांग करने के बावजूद भी कुछ नहीं हुआ है |
पूर्व सरकार के समय मे भी कोई बकाया भुक्तान के आदेश नहीं हुए ना ही वर्षों से लंबित सर्विस बुकों का काम पूरा करने को प्रयास किया गया । वृद्धा अवस्था में कर्मचारियों के परिवारों को परेशान किया जा रहा है।बैठक मे नई सरकार से भी अनुरोध किया गया कि सेवानिवृत कर्मचारियों एवम अधिकारियों के पेंशन के बकाए का भुक्तान करने को वित प्रबंध किया जाए एवम बोर्ड के प्रबंधक वर्ग को सर्विस रिकॉर्ड शीघ्र पूरा करके पेंशनर्स के मसले हल किए जाएं अन्यथा 60 वर्ष से 90 वर्ष तक के सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों को संघर्ष करने सड़को पर उतरना पड़ा तो जिमेवारी अधिकारियों की होगी।
जारीकर्ता…
अमरनाथ सेठी , प्रेस सचिव विद्युत पेंशनर्स फोरम जोन पालमपुर