केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु हिमाचल प्रदेश की सामाजिक कार्यकर्ता विजय श्री गौतम को सम्मानित किया।

उल्लेखनीय है कि विजय श्री को हिमाचल राज्य रत्न से अलंकृत किया गया है।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में बेटियों की भूमिका निसंदेह सराहनीय और प्रेरणादाई है पहाड़ी राज्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की बेटियां आज देश में आवाज बुलंद कर रही हैं ।

बता दें कि विजय श्री नाहन की रहने वाली हैं इससे पहले वह चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की अध्यक्षा रह चुकी हैं वह एक बेहतरीन अधिवक्ता भी है।

अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बच्चों को लेकर विशेष मुहिम चलाई जिसके कारण सैकड़ों बच्चों को न्याय और हक मिल पाया।

बता दें कि ऑल इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑफ इंटेलेक्चुअल के तहत नई दिल्ली में आयोजित 44 वें वार्षिक समारोह कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि उन्होंने प्रतिभागियों को बधाई दी ।

इस अवसर पर उत्तराखंड हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एवं कानून आयोग के पूर्व चेयरमैन राजेश टंडन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विजय श्री को प्रमाण पत्र और पगड़ी पहना कर स्वागत किया कार्यक्रम का शुभारंभ सिक्किम के पूर्व राज्यपाल बीपी सिंह ने किया।