संयुक्त व्यापार मण्डल पालमपुर के सेक्रेटरी व स्थानीय व्यवसायी विकास सूद की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

0

संयुक्त व्यापार मंडल पालमपुर के सेक्रेटरी एवं स्थानीय व्यवसाई श्री विकास सूद अब हमारे बीच नहीं रहे । वह 49 वर्ष के थे।

आज प्रातः ही एक सड़क दुर्घटना में पपरोला में उनकी दुखद मृत्यु हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सुबह के समय विकास सूद सैर कर रहे थे तो एक तेज रफ्तार कार शायद जिसके चालक ने काफी शराब पी रखी थी उन्हें रौंदता हुआ चला गया। विकास सूद की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

उन्होंने दसवीं कक्षा की पढ़ाई St. Paul’s सीनियर सेकेंडरी स्कूल पालमपुर से की थी।

ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें तथा शोक ग्रस्त परिवार को इस भारी दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

यहां को बता दें कि स्वर्गीय विकास सूद बहुत ही हंसमुख और मिलनसार व्यक्ति थे। उन्हें श्रद्धांजलि देने हेतु आज पालमपुर वह पपरोला बाजार बंद रहा।

Leave A Reply