एक अनोखी पहल करते हुए हिमाचल प्रदेश के परिवहन मंत्री Vikram Thakur ने शुक्रवार देर रात को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर मंडी शहर के साथ लगते भ्यूली पुल पर नाका लगाया।
सख़्त कारवाई करते हुये बाहरी राज्यों से हिमाचल में प्रवेश करने वाले वाहनों की चेकिंग की गई. साथ ही टैक्स से संबंधित दस्तावेजों को भी जांचा गया.
परिवहन मंत्री विक्रम ठाकुर ने खुद मोर्चा संभालते हुए ऐसी गाड़ियां को चेकिंग के लिए रोका, जो बाहरी राज्यों से हिमाचल में बिना टैक्स दिए प्रवेश करती हैं और बिना टैक्स दिए वापस, सामान या सवारियों को ले कर चली जाती है. मंत्री के साथ एडीशनल कमिश्नर ट्रांसपोर्ट व आरटीओ मंडी भी मौजूद रहे.
कई दिन से मिल रही थी शिकायतें
बता दें कि परिवहन मंत्री किसी अधिकारिक कार्यक्रम को लेकर मंडी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने भ्यूली पुल पर नाका लगा दिया।
उन्होंने बताया कि लंबे समय से यह शिकायत मिल रही थी कि बाहरी राज्यों से प्रवेश करने वाले वाहनों द्वारा टैक्स की अदायगी नहीं की जाती और अवैध तरीके से हिमाचल में प्रवेश किया जा रहा है।
इसको लेकर यह एक्शन लिया गया है. हालांकि, ऐसे नाके हर रोज लगाना मुमकिन नहीं है, लेकिन कोशिश की जाएगी कि समय-समय पर नाके लगाए जाएं, ताकि ऐसे वाहनों पर शिकंजा कसा जाए जो हिमाचल में अवैध तरीके से प्रवेश कर रहे हैं.