Vineet Sharma के अनुसार, एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने (34) उम्मीदवारों को दिया रोजगार

0

*एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी ने (34) उम्मीदवारों को दिया रोजगार.* प्रदेश की रिक्रूटमेंट एजेंसी ने अनुबंध आधार पर (34) उम्मीदवारों को रोजगार दिया है. (एचपीयूएसएसए) हिमाचल प्रदेश अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन आउटसोर्सिंग रिक्रूटमेंट एजेंसी ने दो माह से इंतजार कर रहे (Thirty Four) 34 उम्मीदवारों को अनुबंध आधार (Contract Basis) पर नौकरी दे दी है. अनुबंध समाप्त (Contract Close) होने के बाद इन्हें रेगुलर किया जाएगा. यह जानकारी एजेंसी के मुख्य सचिव विनीत शर्मा ने दी है. इसमें अनुबंध आधार पर कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, सुरक्षा गार्ड, सुरक्षा सुपरवाइजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, एएनएम, जीएनएम , फिटर, वेल्डर, अकाउंटेंट फीमेल, स्टोर इंचार्ज, सिविल इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ऑफिस कोऑर्डिनेटर फीमेल, इंश्योरेंस मैनेजर , बैंक एमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, ब्रांच मैनेजर, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव , कार्यालय सहायक/ हेल्पर के पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं. यह सभी पद विभिन्न बैंकों, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, एक्सिस बैंक ,एचडीएफसी बैंक, एचडीबी, मणिपुरम फाइनेंस, मल्टीनेशनल कंपनियों सिपला, गोदरेज, हॉस्पिटल, कैडबरी , चेकमेट, वर्धमान टैक्सटाइल्स, मॉल , न्यूटेक फिल्टर, गैमन इंडिया लिमिटेड, महिंद्रा, मारुति सुजुकी, हीरो होंडा, एमटी ऑटोक्राफ्ट, रिलायंस, औद्योगिक क्षेत्रों, स्टेट पावर कॉरपोरेशन/ प्रोजेक्ट में भरे गए हैं. एजेंसी द्वारा सभी चुने गए उम्मीदवार 10/02/2023 से अपनी सेवाएं उपरोक्त विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में दे रहे हैं. जिसका रिकॉर्ड रिक्रूटमेंट एजेंसी के मुख्य कार्यालय में सुरक्षित है. विभिन्न पदों में सेवाएं दे रहे उम्मीदवारों के नाम की सूची:- 1. चमन लाल पुत्र श्री कमलेश कुमार जिला -हमीरपुर. (इलेक्ट्रिशियन) 2. मिलान सिंह सुपुत्र श्री नारायण सिंह जिला- कुल्लू
(इलेक्ट्रिकल) 3. सौरभ कुमार सुपुत्र श्री किशोरी लाल जिला- शिमला (इलेक्ट्रीशियन) 4. विशाल भारद्वाज सुपुत्र श्री हेमराज जिला -बिलासपुर (मैकेनिकल) 5. आदित्य ठाकुर सुपुत्र श्री रामपाल जिला -बिलासपुर (इलेक्ट्रीशियन) 6. कनिका शर्मा सुपुत्री श्री नारायण दास जिला -शिमला (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) 7. हेमलता वर्मा सुपुत्री श्री रूप लाल वर्मा जिला- हमीरपुर (अकाउंटेंट फीमेल) 8. रजनी कुमारी सुपुत्री श्री महेंद्र कुमार जिला -मंडी (ऑफिस कोऑर्डिनेटर) 9. राहुल चंदेल सुपुत्र श्री गौरीशंकर जिला -कांगड़ा (इंश्योरेंस एडवाइजर) 10. नारायण दास सुपुत्र श्री बलवंत कुमार जिला -हमीरपुर (सुरक्षा गार्ड) 11.चेतना ठाकुर सुपुत्री श्री रोशन लाल ठाकुर जिला- कुल्लू (सुरक्षा सुपरवाइजर) 12. रजनीश कुमार सुपुत्र श्री लेखराज जिला- हमीरपुर (ब्रांच मैनेजर) 13. प्रोमिला शर्मा सुपुत्री श्री मोहनलाल जिला -चंबा (कंप्यूटर ऑपरेटर) 14. गरिमा शर्मा पत्नी श्री हंसराज शर्मा जिला -मंडी (ऑफिस कोऑर्डिनेटर) 15. अभिमन्यु वर्मा सुपुत्र श्री बलदेव वर्मा जिला- कांगड़ा (स्टोर इंचार्ज) 16. रजत चौहान सुपुत्र श्री कमलेश चौहान जिला मंडी (डाटा एंट्री ऑपरेटर) 17. प्रदीप सिंह सुपुत्र श्री कर्म दास सिंह जिला- उन्ना (फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव) 18. शैलजा कुमारी सुपुत्री श्री आलम राम जिला -कांगड़ा (एएनएम) 19. सुमन कुमारी सुपुत्री श्री घनश्याम कुमार जिला -सोलन (जीएनएम) 20. रंजक ठाकुर सुपुत्र श्री दयानंद ठाकुर जिला- मंडी (इंश्योरेंस एडवाइजर) 21. हितेश सैनी सुपुत्र श्री बलवंत सैनी जिला- हमीरपुर (ईएमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव) 22. विनोद कुमार सुपुत्र श्री ओम प्रकाश जिला -हमीरपुर (बैंक रिलेशनशिप मैनेजर) 23. प्रियंका शर्मा सुपुत्री श्री भूपेंद्र शर्मा जिला- शिमला (ऑफिस को-ऑर्डिनेटर) 24. विकास चौहान सुपुत्र श्री तिलक राज चौहान जिला- कांगड़ा (कंप्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट) 25. अमित गर्ग सुपुत्र श्री रोहित कुमार गर्ग जिला- सोलन (स्टोर इंचार्ज) 26. अभिषेक गौतम सुपुत्र श्री हरिदत्त गौतम जिला- कांगड़ा (सिविल इंजीनियर) 27. रितेश गुलेरिया सुपुत्र श्री रंजक गुलेरिया जिला -हमीरपुर (जूनियर ऑफिस असिस्टेंट) 28. नेहा कौंडल सुपुत्री श्री पवन कुमार जिला -हमीरपुर (एएनएम) 29. शशि कुमार सुपुत्र श्री रजनीश कुमार जिला- बिलासपुर (फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव) 30. पंकज भारद्वाज सुपुत्र श्री नारायण दास जिला -कुल्लू (फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव) 31. शकुंतला देवी सुपुत्री श्री गगन कुमार जिला- कांगड़ा (जीएनएम) 32. नर्मदा कुमारी सुपुत्री श्री हरिदत्त जिला -कुल्लू (कार्यालय सहायक) 33. यादविंदर कौशल सुपुत्र श्री प्रवीण कौशल जिला- कांगड़ा (जूनियर इंजीनियर) 34. जितेंद्र कुमार सुपुत्र श्री विनोद कुमार जिला- हमीरपुर (ब्रांच मैनेजर) 10/02/2023 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन सभी चुने गए उम्मीदवारों का मासिक वेतनमान 10500/-, 30650/- रुपए मासिक तौर पर मिलेगा एवं अन्य वित्तीय लाभ भी मिलेंगे. यहां स्पष्ट बता दें कि यह नियुक्तियां अनुबंध आधार पर ही की गई है, अगर ऐसे उम्मीदवार जो (Contact Period) से पहले अपनी इच्छा से नौकरी छोड़ना चाहते हैं, वह संबंधित विभाग, बैंकों , मल्टीनेशनल कंपनियों को 1 माह पहले लिखित पत्र सहित सूचित करें. उसके उपरांत ही उम्मीदवार नौकरी से त्यागपत्र दे सकता है. यहां बता दें कि यह रिक्रूटमेंट एजेंसी विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में नौकरी तलाशने के साथ-साथ रोजगार मुहैया करवाती आ रही है. सभी चुने गए उम्मीदवारों की मुख्य कार्यालय से अधिकारिक पुष्टि की गई है. आजकल एजेंसी नई रिक्रूटमेंट रूपरेखा तैयार करने में जुटी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.