हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं योजनायें : परमार

*विकास की गति को तेज करने को बनाई नईं पंचायतें* सुलाह में अंधाधुंध विकास जारी

0

*हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाई जा रही हैं योजनायें : परमार*

*विकास की गति को तेज करने को बनाई नईं पंचायतें*

पालमपुर

RAJESH SURYAVANSHI

विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने गुरुवार को नवगठित ग्राम पंचायत धम्मण लाहड में 35 लाख से बनने वाले पंचायत एवं सीएससी भवन का शिलान्यास और 30 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली भिल्ला, सरगुणी वया कुफरु, मलान्दर सड़क का भूमि पूजन किया।


धम्मण लाहड में लोगों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में वर्ग को ध्यान में रखकर ही योजनायें बनाई जा रही हैं ताकि उनका अधिक से अधिक लाभ लोगों को प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि हलके में तीव्र विकास के लिये बड़ी पंचायतों का आकार छोटा कर दो-दो पंचायतें बनाई गई हैं। धम्मण लाहड के भी पंचायत के रूप में अस्तित्व के आने से विकास को गति प्राप्त होगी।

*10 करोड़ से बनेगी थुरल से बच्छवाई सड़क*

उन्होंने कहा कि डूहक, बच्छवाई, भिल्ला और कोना इत्यादि से थुरल की दूरी को कम करने के लिये नईं सड़कों का निर्माण किया जा रहा है ताकि लोगों को सुविधा प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि भिल्ला, सरगुणी सड़क के बनने से इस क्षेत्र से थुरल की दूरी लगभग 8 किलोमीटर कम होगी। उन्होंने कहा कि थुरल से बच्छवाई को जोड़ने के लिये सड़क एवं न्यूगल नदी पर पुल निर्माण के लिये 10 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं।

*चंगर की सड़कों किया चकाचक*

उन्होंने कहा कि कोविड संकट के कारण विकास की गति कम हुई थी। अब विकास की गति को बढ़ाकर और तेज किया गया है। डूहक से घरथूं सड़क निर्माण पर 2 करोड़, संतोषी माता मालन्दर घरथूं सड़क टारिंग पर 48 लाख, चंगर की विभिन्न सड़कों पर 13 किलोमीटर टरिंग का कार्य, विभिन्न सड़कों के सुधार और विस्तार पर 75 लाख रुपये व्यय किये गए हैं।

*जल जीवन मिशन में हर घर को नल से उपलब्ध होगा जल*

परमार ने कहा कि इस क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के सुधार के लिये जल जीवन मिशन में उठाऊ पेयजल योजना लाहडू बच्छवाई 2 करोड़ 40 लाख रुपये से बनाई जा रही है जिससे ग्राम पंचायत धम्मण लाहड, बच्छवाई और कोना के 25 गांवों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत डूहक में भी उठाऊ पेयजल योजना डूहक धनियारा एक करोड़ 4 लाख से निर्मित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के 7 गांवों के लिए सिंचाई योजना डूहक योजना सुविधा के सुधार के लिए भी 98 लाख रुपये स्वीकृत किये गए हैं।

*8 महिला मंडलों को दी प्रोत्साहन राशि*

उन्होंने इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल के कमरों को धन उपलब्ध करवाने और यहां वन विभाग का रेस्ट हाउस बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने इस अवसर पर 8 महिला मंडलों को 10 हजार रुपये प्रति महिला मंडल प्रोत्साहन राशि और 13 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से राहत राशि वितरित की।

इससे पहले धम्मण लाहड पंचायत के प्रधान विजय राणा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया और धम्मण लाहड को नईं पंचायत बनाने और पंचायत भवन निर्माण को 35 लाख उपलब्ध करवाने को आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, महामंत्री विपिन जम्वाल, ज़िला परिषद सदस्य राजेश धीमान, बीडीसी सदस्य रंजना देवी, देश राज डोगरा, संजय जम्वाल, उपप्रधान सनी जम्वाल, भगवान दास, मेहर सिंह, ओम प्रकाश, परस राम, एसडीएम धीरा आशीष शर्मा, अधिशाषी अभियंता मुनीष सहगल, बीडीओ सिकंदर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.