पंचायतों को 29 करोड़ जारी : विपिन सिंह परमार

*सुलाह की नई 14 पंचायतों के भवनों को मिलेंगे 35-35 लाख*

0

*पंचायतों को 29 करोड़ जारी : विपिन सिंह परमार*

पालमपुर

RAJESH SURYAVANSHI Editor-in-Chief

पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 15वें वित्त आयोग के तहत ज़िला की सभी पंचायतों को 29 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी गई है और इतनी ही राशि की दूसरी क़िस्त भी शीघ्र जारी कर दी जायेगी।


यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने बुधवार को सुलाह हलके में नवगठित पंचायत गगल खास के भवन के भूमि पूजन के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए दी।

*सुलाह की नई 14 पंचायतों के भवनों को मिलेंगे 35-35 लाख*

*कल्याणकारी योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करें अधिकारी*

परमार ने कहा कि जिला में 81 नईं पंचायतों का गठन किया गया है और इसमें 14 नईं पंचायतें सुलाह में बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि विकास को ओर अधिक गति देने के लिये बड़ी पंचायतों को तोड़कर नई पंचायतें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सभी नईं पंचायतों को तीन मंजिला भवन बनाने के लिये 35 लाख रुपये प्रति पंचायत उपलब्ध करवाया जा रहा है और 50-50 हजार फर्नीचर के लिये उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिये धन की कोइ कमी नहीं है और करोड़ों रुपये विकास के लिये उपलब्ध करवाये जा रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास अधिकारियों और कर्मचारियों को ग्रामीण स्तर तक जाकर योजनाओं और कार्यो की जानकारी उपलब्ध करवाने के साथ – साथ आम लोगों की जरूरत एवं मांग के अनुरूप करने के आदेश दिये।

*हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ा*

परमार ने कहा कि सुलाह के हर गांव में अच्छी सड़कों से जोड़ा गया है और हर क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उन्होंने कहा कि अधिक आवाजाही वाली सड़क मार्गों को डबल लेन बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परौर से पुड़वा सड़क जो गगल खास पंचायत से निकलती है इसे भी डबल लेन करने के लिये 21 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं। उन्होंने गगल खास पंचायत को फर्नीचर के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। उन्होंने पंचायत भवन के लिये जमीन देने वाली रतनी देवी को समानित भी किया।

*60 लाभार्थियों को 8 लाख की सहायता वितरित*

विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर 60 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत कोष से लगभग 8 लाख रुपये की राहत राशि के चेक वितरित किये।

कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा मंडलाध्यक्ष देश राज शर्मा, महामन्त्री सुखदेव मसन्द, बीडीसी के उपाध्यक्ष राजेश मेहता, बीडीसी सदस्य पवन कपूर, युगल किशोर, पवन कुमार, गगल खास के प्रधान प्रधान सिंह, उपप्रधान बुटू सिंह, एसडीएम आशीष शर्मा, ज़िला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा अधिशाषी अभियंता अनिल पूरी नायब तहसीलदार अब्दुल बशीर, सुभाष शर्मा, बीडीओ सिकंदर कुमार, आरएम पालमपुर उत्तम कपूर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.