सुलाह में बह रही ”विपिन परमार रूपी” विकास की गंगा, अब सुलाह में घरद्वार मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा : विपिन परमार* भवारना और थुरल के लिये 75 लाख की 2 मोबाइल स्वास्थ्य वैन लोगों को समर्पित, कांगड़ा स्वास्थ्य विभाग का टीबी विंग कर रहा प्रशंसनीय कार्य

0

*अब सुलाह में घरद्वार मिलेगी स्वास्थ्य सुविधा : विपिन परमार*

भवारना और थुरल के लिये 75 लाख की 2 मोबाइल स्वास्थ्य वैन लोगों को समर्पित

पालमपुर

RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, 9418130904
Himachal Reporter Media Group
SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में स्वास्थ् सेवाओं एवं सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।

उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त हिमाचल अभियान को घरद्वार तक पहुंचाने के लिये अब आधुनिक डायग्नोस्टिक वैन घर-घर उपचार उपलब्ध करवाया जायेगा।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस अभियान के उपलक्ष्य पर उन्होंने युवाओ से आहवान किया कि नशे से दूर रहें व रेड रिबन मुहिम से जुड़ें।

यह जानकारी विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने भवारना में पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड द्वारा 75 लाख की दो मोबाइल हेल्थ केयर एन्ड वेलनेस सेंटर वैन भवारना और थुरल के लोगों को समर्पित करने के उपरांत लोगों को सम्बोधित करते हुए दी।

*सुलाह में स्वास्थ्य सुविधाओं को किया सुदृढ़, 50 करोड़ से हो रहा भवनों का निर्माण*

उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत कर सबसे उत्तम एवं आधुनिक स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सुलाह के नागरिक स्वस्थ रहे और श्रेष्ठ स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हों इसके लिये मरांडा, खरौठ, अरला, बलोटा नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दिये गये हैं।

सुलाह और गढ़ अस्पतालों को स्तरोन्नत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया, भवारना और थुरल को सिविल हॉस्पिटल में स्तरोन्नत किया गया है। उन्होंने कहा कि आधुनिक मशीनों के साथ विशेषज्ञ चिकित्सक नियुक्त किये गये हैं। उन्होंने कहा कि भवारना, थुरल तथा धीरा में अतिरिक्त स्वास्थ्य भवनों के निर्माण पर लगभग 50 करोड़ रुपये व्यय किये जा रहे हैं और भवारना और थुरल अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट दिए गये हैं।

*मोबाइल वैन में मिलेगा घरद्वार उपचार*

उन्होंने कहा कि सुलाह निर्वाचन क्षेत्र में अब स्वास्थ्य सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिये 6 अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक वैन उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि पॉवर ग्रिड द्वारा सीएसआर में उपलब्ध दोनों डायग्नोस्टिक वैन में ऑटोमेटिक एनालाइजर, ईसीजी मशीन, एलइडी माइक्रोस्कोप, सीबीनॉट मशीन उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा इस वैन में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, लैब अटेंडेंट के अतिरिक्त दवाइयां भी उपलब्ध होंगी।

उन्होंने बताया इससे पूर्व भी हंस फाउंडेशन के माध्यम से चार डायग्नोस्टिक वैन उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि यह मोबाइल हेल्थ सेंटर प्रतिदिन गांव गांव लोगों की स्वास्थ्य जांच को उपलब्ध होंग।

*आशा कार्यकर्ताओं के 780 पद भरे जायेंगे*

विधान सभा अध्यक्ष ने इस अवसर भवारना और थुरल स्वास्थ्य खण्ड की आशा कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ के रूप में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में 2 हजार रुपये का इजाफा किया है और आने वाले समय में आशा कार्यकर्ताओं के 780 पद भरे जायेंगे।

*सीएसआर में 17 करोड़ जनसुविधाओं को करवाया उपलब्ध : कैलाश राठौर*

इससे पहले पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक कैलाश राठौर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र बहुत गंभीरता से कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि पॉवर ग्रिड कॉर्पोरशन इंडिया लिमिटेड ने पिछले 4 वर्षों में प्रदेश को 17 करोड़ रुपये से अधिक सीएसआर से जनसुविधाओं के लिये मुहैया करवाये गये हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने कहा कि दो मोबाइल हेल्थ सेंटर वैन उपलब्ध करवाई हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय मे 6 करोड़ की एमआरआई मशीन विवेकानंद मेडिकल ट्रस्ट में उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके के लिये जल्द ही एमओयू साइन किया जायेगा है। उन्होंने उपस्थित लोगों पावर ग्रिड ऑफ इंडिया लिमिटेड की विस्तृत जानकारी दी।

*राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला भवारना को करेंगे स्तरोन्नत*

विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इससे पहले भवारना में 14 लाख से निर्मित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में भूगौलिक परिस्थितियों को देखते हुए थुरल और धीरा में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय दिए गए हैं। उन्होंने नए भवन की बधाई दी और कहा कि राजकीय कन्या माध्यमिक पाठशाला भवारना को अगले वर्ष स्तरोन्नत कर उच्च विद्यालय का दर्जा दिया जाएगा।
विधान सभा अध्यक्ष ने इसके पश्चात गांव ओडर में नलकूप का लोकार्पण किया।


कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक अनिल शर्मा, महाप्रबंधक देव कुमार और विनोद कुमार, मंडल अध्यक्ष देश राज शर्मा, भाजपा कार्यसमिति के सदस्य तनु भारती, विस्तारक रुपिंदर ठाकुर, बीडीसी अध्यक्ष अनिता चौधरी, भवारना की प्रधान वंदना अवस्थी, प्रधान सोनिया बंटा, उपप्रधान शिवालिक नरयाल, रागिनी रुकवाल, ज़िला क्षय रोग अधिकारी डॉ आर के सूद, बीएमओ भवारना डॉ नवीन राणा, बीएमओ डॉ के एल कपूर, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश और त्रिलोक सहित अध्यापक और बच्चे उपस्थित रहे।

 

 

 

 

 

 

Must read this unique and heart touching *🌹करोगे याद तो हर बात याद आएगी, गुज़रते वक्त की हर मौज ठहर जाएगी, नज़र दूर तलक जाके लौट आएगी*
*😢आंखों से दूर होते बच्चों के मान-बाप का असहनीय दर्द*
https://www.facebook.com/1431191240258780/posts/5747028952008299/?sfnsn=wiwspwa
🌈
www.indiareportertoday.com
www.indiareportertoday.com

Leave A Reply

Your email address will not be published.