सेवा में,
परम आदरणीय विपिन सिंह परमार जी,
माननीय विधानसभा अध्यक्ष
हिमाचल प्रदेश
कैम्प:- ननाओं सुलह विधानसभा क्षेत्र
विषय:- दैहन स्कूल से वनघियार तक सड़क/ रास्ता के वारे में निवेदन
श्रीमान जी,
हम सब गांव बनधियार मारंड़ा के निवासी आप से विनम्र अनुरोध करतें हैं कि मारंड़ा पोलिंग बूथ में हमारा सबसे बड़ा गांव है।
महोदय पिछली बार जब आप वनघियार में आए थे, और चन्द्रवीर पाल के घर में बैठक थी, तो हम सब महिला मण्डल सदस्यों और गांव के अन्य लोगों ने सड़क की समस्या आपके समाने रखी थी।
महोदय आप ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों को मोका पर भेजा और दैहन स्कूल के पीछे हेन्डपम्प से वनघियार तक इस्टीमेट बनाया जो कि लोकनिर्माण विभाग द्वारा आपको भेजा गया, जो की 5 लाख 50 हज़ार रुपए का था। कई वार भवारना में J E लोकनिर्माण विभाग से बात की पर काम नहीं हुआ।
महोदय इस रास्ते की हालत बहुत ही खाऱाव है, पैदल चलना भी मुश्किल।
महोदय जी, पहले आपने जो पैसे रास्ते निर्माण हेतु दिए उससे गांव के बीच रास्ता बना दिया उपर भी छोड़ दिया और नीचे भी छोड़ दिया जब की सड़क सबसे ज्यादा खाऱाव दैहन स्कूल से लेकर हनुमान मंदिर तक थी।
महोदय अव आप ने पैसे दिए उसमें लिखा किसी एक के घर के पास बनाई जाए।
महोदय जी क्या यह सही है कि फिर सड़क उपर और नीचे छोड़ कर केवल एक घर के पास बनाई जाए। महोदय इस मैं हमारा क्या गुनाह हैं।
महोदय जी, हम सब आपसे विनम्र अनुरोध सहित निवेदन करते हैं कि जहां से सड़क दैहन स्कूल से पीछे से शुरू होती है, जिसकी स्थिति बहुत खराब है, फोटो आप की सेवा में भेज रहे हैं, उसी जगह से काम शुरू किया जाए यह तो चुनाव तक सारा काम बन्द किया जाए।
महोदय जी, जहां से सड़क खराव है, वहां से काम शुरू होना चाहिए ।
महोदय जी आपसे विनम्र अनुरोध की हमारी समास्या का हल करें और सड़क ठीक करवाने की कृपा करें।
धन्यवाद सहित।
निवेदक
रमा धीमान एवं अन्य सदस्य
महिला मण्डल वनघियार
मारंड़ा तहसील पालमपुर ज़िला कांगड़ा
शान्ति स्वरूप शर्मा