हिमाचल प्रदेश विद्युत अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनर्स फोरम के सभी संघर्ष शील सदस्यों द्वारा विराट विरोध सभा आयोजित




एचपीएसईबी एल कर्मचारी अधिकारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा जोन पालमपुर

Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
आज हिमाचल प्रदेश विद्युत अधिकारी, कर्मचारी, पेंशनर्स फोरम के सभी संघर्ष शील सदस्यों द्वारा केंद्रीय संयुक्त मोचा के आह्वान पर उत्पादन वृत्त पालमपुर लोहना के प्रांगण में धरना प्रदर्शन कैसे बिजली कर्मचारियों एवम अधिकारियों की जवलंत लंबित मांगों को लागू न करने के विरोध में विराट विरोध प्रदर्शन वा प्रबंधक वर्ग की कार्यप्रणाली नारे बाजी करके अपना रोष व्यक्त किया गया जिसमे प्रमुख तौर पर पुरानी पेंशन बिजली बोर्ड मे मुख्य मंत्री के बार बार आदेश जारी करने मे टालमटोल करना,विद्युत परियोजनाओं को बोर्ड को वापिस करने जो को जर्मन द्वारा पोषित होनी है , बोर्ड का मुख्य प्रबंध निदेशक की स्थाई नियुक्ति करने,बोर्ड को विभिन्न भागों में बांट कर निजीकरण न करने ,पेंशनर्स एवम कर्मचारियों के संशोधित बकाया वा पेंशन मामले शीघ्र जारी करने,अन्य मानी गई मांगो को लागू करने , उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का कर्ज दार न बनाने ,इत्यादि की जवलंत मुद्दों को मानने का आग्रह किया।
विरोध सभा को पावर ई एसोसिएशन के सचिव ई धीरज धीमान,अतिरिक्त सहायक अभियंता एवम सहायक अभियंता संघ के प्रधान सुबीर सिंह सिपहिया,हिमाचल प्रदेश बिजली कर्मचारी यूनियन के प्रदेश मुख्य सलाहकार श्री मनोज सूद, प्रधान कुलदीप सिंह ,बैनर वा बिनवा यूनिट के परधानो ,विद्युत फोरम पालमपुर के प्रधान ई एस एल भाटिया , जिला फोरम के उपाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा,जिला प्रेस सचिव अमर नाथ सेठी, ई वरुण शरोतरी सचिव ,श्री नरेंद्र कुमार जिला संगठन सचिव, यूनिट सचिव पालमपुर सुरजीत कुमार और सैंकड़ों कर्मचारी,अधिकारी एवम पेंशनर्स विरोध सभा में उपस्थित रहे।

