50 योग शिक्षक..138 वर्चुअल समूह…मंडी में इस तरह घर द्वार पहुंच रहा ‘आयुष’
होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित रोगियों की तंदरुस्ती में ‘आयुष घर द्वार’ बना मददगार
50 योग शिक्षक..138 वर्चुअल समूह…मंडी में इस तरह घर द्वार पहुंच रहा ‘आयुष’
होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित रोगियों की तंदरुस्ती में ‘आयुष घर द्वार’ बना मददगार
INDIA REPORTER TODAY
MANDI : AJAY SEHGAL
मंडी जिला में होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित रोगियों की तंदरुस्ती के लिए हिमाचल सरकार का वैलनेस कार्यक्रम ‘आयुष घर द्वार’ बड़ा मददगार साबित हो रहा है । प्रदेश के आयुष विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम के तहत 50 योग शिक्षक लगभग 138 वर्चुअल समूहों के माध्यम से आयुष का लाभ घर-घर पहुंचा रहे हैं।
मंडी के जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने इसे लेकर जानकारी देते हुए बताया कि जिला में आयुष विभाग ने 11 स्वास्थ्य खंडांे के लिए 11 नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके अन्तर्गत लगभग 138 वर्चुअल समूह बनाए गए हैं, जिनमें 50 योग प्रशिक्षक जुुड़े हैं। प्रत्येक समूह में 20 से 30 कोविड रोगी व आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट और आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक शामिल हैं।
योग, प्राणायाम और श्वास अभ्यास
डॉ. गोविंद राम शर्मा ने बताया होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 मरीजों को जूम, वाट्सऐप और गूगल मीट जैसे सोशल मीडिया मंच द्वारा गठित वर्चुअल समूह में प्रशिक्षक रोगियों को उनकी सेहत के अनुकूल योग, प्राणायाम और श्वास अभ्यास करवा रहे हैं। इस दौरान उनके समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान देते हुए मानसिक और शारीरिक तंदरुस्ती पर फोकस किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला मंडी में होम-आइसोलेशन में लगभग 1500 मरीज इस कार्यक्रम से स्वाथ्य लाभ ले चुके हैं। अभी लगभग इतने ही होमआईसोलेट कोविड-19 मरीज कार्यकम्र से लाभान्वित हो रहे हैं।
आयुष विभाग और आर्ट ऑफ लिविंग की संयुक्त सहभागिता
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि आयुष घर द्वार कार्यक्रम आयुष विभाग और आर्ट आफ लिविंग की संयुक्त सहभागिता से चलाया गया है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 रोगियों के लिए चलाए गए इस राज्यव्यापी कल्याणकारी कार्यक्रम का शुभारंम्भ करीब दो हफ्ते पहले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने सोलन से किया था ।
उन्होंने बताया कि आयुष घर द्वार का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 के होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की रिकवरी दर को बढाना, स्वास्थ्य देखभाल व उनका मानसिक मनोबल बढाना है।
डैडीकेटिड कोविड केयर केन्द्र सदयाणा में हो रहे लाभान्वित
डॉ. गोविंद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में आयुष विभाग ने डैडीकेटिड कोविड केयर केन्द्र, सदयाणा में भी इस तरह की व्यवस्था की गई है । यहां भी आर्ट ऑफ लिविंग व आयुष विभाग वर्चुअल कार्यक्रम का लाभ कोविड-19 के मरीजों मिल रहा है ।
इसके अलावा सदयाणा केंद्र में मरीजों की देखभाल में आयुष विभाग के महिला आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी व आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट दिन रात अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।
‘सरकार…आपका आभार’
वहीं, कोविड-19 से उभरे लोगांे का कहना है कि आयुष घर द्वार के माध्यम से उनकी सेहत और मनोबल बढ़ा है। उन्होंने योग को अब हमेशा के लिए अपने जीवन का हिस्सा बना लिय है।
सभी लाभार्थियों ने एकस्वर में मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल का धन्यवाद किया। लोगों ने आयुष विभाग के सभी अधिकारियों का भी उनकी सेवाओं के लिए आभार जताया है।
क्या कहते हैं जिलाधीश
जिलाधीश ऋग्वेद ठाकुर का कहना है कि मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के निर्देशानुसार जिला में होम आइसोलेशन में रह कर इलाज करवा रहे कोविड 19 रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी व बेहतर देखभाल के लिए प्रभावी प्रबंध किए गए हैं। ‘आयुष घर द्वार’ कार्यक्रम होम आइसोलेट रोगियों के समग्र स्वास्थ्य में बड़ा सहायक बना है।