शिमला/सुबाथू:
बड़ी कठिन है डगर पनघट की
सुबाथू छावनी परिषद का टोल टैक्स बैरियर का मुद्दा गरमाया
पी. डबलयू.डी.के अधिकारी ने छावनी परिषद को बैरियर हटाने की दी चेतावनी|
नहीं किया पहले उच्च अधिकारीयों से विचार-विमर्श|
मुद्दा बन सकता है अहम का
पिछले दिनों सुबाथू लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने सुबाथू छावनी सीमा पर लिए जाने वाले टोल टैक्स का विरोध कर डाला साथ ही छावनी प्रशासन को आगाह भी किया की आगामी 15 तारिक तक अगर बैरियर नहीं हटा तो ये काम उनके विभाग को ख़ुद करना पड़ेगा और इसका हरज़ाना परिषद से वसूला जायेगा|
बता दें की टोल टैक्स बैरियर से स्थानीय लोग परेशान हैँ और हर रोज़ कोई ना कोई कहा सुनी हो ही जाती है| बाहर से आने जाने वालों के लिए भी ये अतिरिक्त भार है| ये मुद्दा कई बार गरमाया और शांत हो गया|
इस बार लोक निर्माण विभाग के अधिकारी ने आवाज़ तो उठा दी मगर कागज़ी कार्यवाही और जानकारी सीमित लग रही है| उच्च अधिकारीयों से चर्चा किये बिना इन अधिकारी ने कदम उठा दिया ऐसा लग रहा है| वहीँ छावनी परिषद की मानें तो उनका मानना की इसका उचित जवाब उनके पास था और रहेगा|
मुद्दा अगर तूल पकड़ गया तो केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बिच का बन सकता है|