PALAMPUR

Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, Mob : 9418130904, 8988539600
उपमंडल स्तरीय विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सिद्धपुर सरकारी में किया गया। शिविर की अध्यक्षता सीनियर सिविल जज विशाल भमनोत्रा ने की।
उपमंडल विधिक सेवा प्राधिकरण पालमपुर के अध्यक्ष एवं सीनियर सिविल जज विशाल भमनोत्रा ने कहा कि न्याय पाना प्रत्येक नागरिक का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके अधिकारों तथा कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिये समय-समय पर पंचायत स्तर तक विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर अधिवक्ता क्षतज कोरला ने घरेलू हिंसा और रोड एक्सीडेंट कानून के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी दी अधिवक्ता कीर्ति शर्मा ने महिलाओं के अधिकारों, कामगार मुआवजा अधिनियम और आरटीआई कानून के बारे में जानकारी दी।
खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय पालमपुर से पंचायत निरीक्षक अरुण गुलेरिया ने मनरेगा, रोजगार गारंटी योजना के बारे में बताया। शिविर में स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान शकुंतला देवी व स्थानीय लोगों ने भाग लिया।