अकेला मैं जीत नहीं सकता, आप सभी साथ हो तो मैं हार नहीं सकता : विशारद सूद

 विश्वास रखना वार्ड नंबर 3 की तस्वीर भी बदल दूंगा, तकदीर भी  बदल दूंगा।

0

अकेला मैं जीत नहीं सकता, आप सभी साथ हो तो मैं हार नहीं सकता : विशारद सूद

INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : RAJESH SURYAVANSHI
 विश्वास रखना वार्ड नंबर 3 की तस्वीर भी बदल दूंगा, तकदीर भी  बदल दूंगा।
 यह शब्द वार्ड नंबर 3  पालमपुर खास के कांग्रेस उम्मीदवार  विशारद सूद अपने मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए कहे।
कांग्रेस समर्थित नए युवा चेहरे को कांग्रेस पार्टी का टिकट मिलने से पालमपुर खास वार्ड नंबर 3 में खुशी की लहर दौड़ गई है । हर गली मोहल्ले में युवाओं द्वारा विशारद  सूद का भव्य स्वागत किया जा रहा है।  हर मोहल्ले में युवाओं की फौज  विशारद का हौसला बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है ।
उधर  विशारद सूद अपने वार्ड में लोगों की समस्याओं को ध्यान से सुन रहे हैं तथा इसके समाधान करने का वादा भी कर रहे हैं ।
उन्होंने लोगों से वादा किया है कि वह इस वार्ड को प्रदेश का मॉडल वार्ड बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे। वार्ड नंबर 3 की सड़कों व मार्केट में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे, पार्किंग समस्या का पूरी तरह हल किया जाएगा। हर गली मोहल्ले को पक्का किया जाएगा। पेयजल समस्या का निदान किया जाएगा। हर घर के लिए सीवरेज की व्यवस्था की जाएगी । घर घर से कूड़ा उठाने की सुविधा मिलेगी । रात को हर गली में लाइट  जगमगाएगी।
विशारद कहते हैं कि पालमपुर में रेहड़ी  वालों के लिए पक्की दुकानों का इंतजाम किए  जाएगा। पालमपुर के प्रवेश द्वार को खूबसूरत बनाने के लिए नए उपाय अमल में लाए जाएंगे ।
वार्ड नंबर 3 के लोगों को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी जो नगर निगम के अंतर्गत मिलती है। विशाल का कहना है कि जनता लोकतंत्र में एक बड़ी ताकत है । इस ताकत के कारण ही मुझे पार्टी ने आशीर्वाद दिया है।
बता दें कि  विशारद ने लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा में अपने आप को पूरी तरह ढाल लिया था। लंगर के माध्यम से हर उस व्यक्ति  को भोजन पहुंचाने की व्यवस्था करने में इस दौरान वह पूरी तन्मयता के साथ व्यस्त रहे थे ।
इसी के चलते जनता व कांग्रेस पार्टी ने  उन्हें अब राजनीति के माध्यम से सेवा करने का मौका दिया है।  विशारद का कहना है कि वह जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करके लोगों का दिल जीतेंगे और लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए 24 घंटे अपनी सेवाएं देते रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.