विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय Sullah में

0

SANSAR SHARMA/PALAMPUR

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय Sullah में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया जिसमें सीएचसी Sullah के एमओ इंचार्ज Dr.Neha सूद जी ने , एवम स्वास्थ ब्लॉक भवारना से आई हुई स्वास्थ्य शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने उपस्थित नब्बे (90) बच्चों को अपनी स्वस्थ दिनचर्या अपनाने,संतुलित आहार लेने,बाहर के खाद्य पदार्थों को कम मात्रा में लेने,साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने,दो पहिया वाहनों में सवार होने पर हमेशा हैल्मेट का इस्तेमाल करने,गाड़ी में शीटबेल्टका परयोग करने,लोकल फलों ब सब्जियों का इस्तेमाल करने,के साथ साथ आखों की साल में एक बार जांच करवाने, मोबाइल फोन, टीबी,कंप्यूटर के इस्तेमाल के बाद(20 )(20)(20)फार्मूलाअपनाने,आंखों के सफेद, एवम काले मोतीय की पहचान ,जल्दी इलाज,मरणोपरांत आंखे दान बारे विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ साथ एनएसएस के बच्चों को भी कैंप के दौरान सीखी गई अच्छी आदतों को अपनाने,संयमित जीवन शैली ,नशे से दूर रहने,संतुलित भोजन करने, फिटनेस टिप्स,बारे जागरुक किया गया इस मौके पर प्रधानाचार्य अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे एनएसएस कैंप के इंचार्ज जी ने रिसोर्स परसन का आभार प्रकट किया और मोमेंटो भेंट दिया।स्थानीय स्वास्थ कार्यकर्ता एवम आशा वर्कर भी प्रोग्राम में मौजूद रहीं।उपस्थित बचों को फल भी बांटे गए।

ALPHA ACADEMY
NEW DHAUULDHHAR PUBLIC SCHOL PALAMPUR

Leave A Reply

Your email address will not be published.