“विश्व योग” दिवस के उपलक्ष में 15 – 21 जून तक मनाए जाने वाले “योग सप्ताह” पर चर्चा।
पतंजलि किसान सेवा समिति, सरकाघाट की बैठक टाइम सैंटर, सरकाघाट में पतंजलि परिवार सरकाघाट के वरिष्ठ सलाहकार सदस्य श्री हुक्कम चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
इस मीटिंग में सरकाघाट तथा आसपास के क्षेत्रों में बनाए जाने वाले विश्व योग दिवस के ऊपर चर्चा की हैं, जिसमें ये निर्णय लिया गया कि , योग सप्ताह की शुरुआत 15 जून को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, सरकाघाट के प्रगाण से, सुबह 05 – 07 बजे, समिति के अध्यक्ष नेक राम शास्त्री के संचालन तथा हुक्कम चन्द गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ की जाएगी। तथा 9 – 10 अन्य पाठशालाओं/पंचायत में आयोजित किया जाएगा।
इस योग सप्ताह व विश्व योग दिवस का आयोजन पतंजलि किसान सेवा समिति, तथा ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, इकाई सरकाघाट के सौजन्य से किया जा रहा हैं।
इस मौके पर ज्येष्ठ एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद, इकाई सरकाघाट के अध्यक्ष – प्रकाश चन्द चौहान, महासचिव कुलदीप सिंह गुलेरिया, सेवा संकल्प समिति के अध्यक्ष – चंद्रमणि वर्मा, ललित जम्मवाल, सरकाघाट नगर विकास परिषद के उपाध्यक्ष – जगदीश राणा, समिति के उपाध्यक्ष राम लाल शर्मा, तथा मीडिया प्रभारी रमेश चन्द भारद्वाज इत्यादि उपलब्ध रहे।
सभी ने इस योग सप्ताह में बढ़ चढ़ कर भाग लेने के लिए आग्रह किया जिससे हमारा समाज रोग मुक्त हो।