विवेका फॉउंडेशन्स के केशव सूद ने जीती शतरंज, प्रथम स्थान लेकर किया नाम रोशन

विवेका फॉउंडेशन्स के केशव सूद ने जीता मैदान

0

INDIA REPORTER TODAY

PALAMPUR : Dr. K.S. Sharma

हिमाचल प्रदेश राज्य शतरंज एसोसिएशन द्वारा ऑनलाइन राज्यस्तरीय शतरंज़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे अंडर 12 बर्ग में विवेका फाउंडेशन के केशव सूद ने प्रथम स्थान हासिल किया। अब वह नेशनल में हिमाचल प्रदेश का नेतृव करेगा। विवेका फाउंडेशन की मैनेजमेंट कमेटी ने केशव सूद उसके माता पिता तथा शिक्षको को हार्दिक बधाई देते हुए इस क्रम को जारी रखने का संदेश दिया हैं।

 

Leave A Reply