VIVEKA FOUNDATIONS का CBSE PLUS TWO का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
आशिमा मन्हास ने हासिल किया प्रथम स्थान श्याना सिंह रही द्वितीय गौरी ठाकुर तृतीय
VIVEKA FOUNDATIONS SCHOOL के बच्चों ने किया कमाल
RAJESH SURYAVANSHI
विवेका फॉउंडेशन्स वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय मांसिम्बल पालमपुर का बाहरवीं कक्षा सी बी एस ई बोर्ड का वार्षिक परिणाम शत प्रतिशत रहा।
कला संकाय बर्ग में आशिमा मन्हास ने ओवरआल 96 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया।
इसी तरह नॉन मेडीकल वर्ग में शायना सिंह 95.3 प्रतिशत अंक हासिल कर द्वितीय स्थान हासिल किया।
इसी प्रकार मेडिकल वर्ग की गौरी ठाकुर ने 93 प्रतिशत अंक हासिल कर तृतीत्य स्थान हासिल किया। कॉमर्स बर्ग में अमन कटोच ने 78.8 अंक हासिल किये ।
इसी प्रकार अंग्रेजी में गौरी, तविषि ने 97, बायोलॉजी में तविषि ने 97, आशिमा मन्हास ने पॉलिटकल साइंस में 99 व इकोनॉमिक्स में 95,साइकोलॉजी में तविषि ने 98, शायना ने सिंह ने केमिस्ट्री व फिजिक्स में 96, जियोग्राफी में आशिमा ने 97, अमन कटोच ने बिज़नेस स्टडीज में 76, एकाउंट्स में दिव्यांश ने 97, गणित में शायना सिंह ने 97, शारिरिक शिक्षा में अकुल वर्मा ने 97 तथा विनाया श्रीराम ने कम्प्यूटर साइंस में 83 अंक हासिल किये।
इस अबसर पर विवेका फॉउंडेशन्स की मैनेजमेंट कमेटी ने विद्यार्थियों व उनके अभिभाबको तथा शिक्षको को हार्दिक बधाई दी हैं।
Advt.