विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की अनन्य भारद्वाज ने स्कूल तथा हिमाचल प्रदेश का नाम किया रोशन*

0
*विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की अनन्य भारद्वाज ने स्कूल तथा हिमाचल प्रदेश का नाम
किया रोशन*
Rajesh Suryavanshi, Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, CHAIRMAN : Mission Again st CURRUPTION, H.P., Mob : 9418130904, 898853960)
हमें यह बताते हुए खुशी का अनुभव हो रहा है कि प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनसिंबल पालमपुर की कक्षा प्रथम की होनहार छात्रा *अनन्या भारद्वाज* ने ऑनलाइन स्टोरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया l
विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल कुछ अलग करने का जज्बा रखता है और इसी जज्बे के कारण वह अपनी अलग पहचान बनाए हुए हैं यहां पर बच्चों को समय -समय पर अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाए जाते हैं ताकि बच्चे अपने हुनर को निखार कर एक अलग पहचान बना सके l

इस प्रतियोगिता में अनन्य भारद्वाज ने हिमाचल प्रदेश की ओर से इस प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व किया l

इस प्रतियोगिता का आयोजन *teach with E4* संस्था के द्वारा किया गया था जिसमें विभिन्न राज्यों से लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया था l जिसमें लगभग 100 बच्चे सेमी फाइनल में पहुंचे थे यह प्रतियोगिता तीन चरणों में विभाजित की गई थी, प्रथम चरण 16 जुलाई को पूरा हुआ जिसमें 30 सेकंड का एक ट्रायल लिया गया तदुपरांत अनन्या भारद्वाज का चयन सेमी फाइनल के लिए हुआ जिसका दूसरा चरण 19 जुलाई को पूरा हुआ l
इस प्रकार अनन्य भारद्वाज लगातार जीत प्राप्त करते हुए तीसरे चरण यानी ग्रैंड फिनाले में पहुंची जो कि आज 23 जुलाई को संपन्न हुआ जिसमें अनन्या भारद्वाज ने प्रथम स्थान हासिल किया और स्कूल तथा हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया l

Leave A Reply

Your email address will not be published.