विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया युवा दिवस, जिला कांगड़ा के एड्स प्रोग्राम के ऑफिसर श्रीमान डॉ.आरके सूद और गुंजन संस्था के निर्देशक श्रीमान विजय कुमार बच्चों को करेंगे संबोधित

0
GOPAL EMPORIUM PALAMPUR
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600

**विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया युवा दिवस**

प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में युवा दिवस का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष पर विवेका शिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जो कि 10 जनवरी 2023 से 17 जनवरी 2023 तक चलेगा ।

इन गतिविधियों में बच्चों द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रक्रियाओं द्वारा भाग लिया गया, जिसमें प्ले- वे वन (नर्सरी )से कक्षा तीसरी तक स्वामी विवेकानंद के पहनावे पर फैंसी ड्रेस,स्वामी विवेकानंद के विचार आदि उपविषय रखें गए तथा कक्षा पांचवी से आठवीं तक के बच्चों द्वारा कार्ड मेकिंग, पॉडकास्ट, पी.पी.टी. तथा नवमी से बाहरवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए भाषण प्रतियोगिता, स्वामी विवेकानंद की पुस्तक का विश्लेषण आदि उप-विषय रखे गए ।

इसके साथ ही 10 जनवरी को स्कूल की निर्देशिका श्रीमती कुसुम राणा द्वारा कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों को स्वामी विवेकानंद के जीवन व उनके जीवन जीने की कला से बच्चों को परिचित करवाया गया और यह भी बताया गया कि स्वामी विवेकानंद एक तेजस्वी व्यक्तित्व, महान तत्वज्ञानी व कुशल वक्ता थे उन्होंने युवाओं को सशक्त,मेहनती, आस्थावान, और धैर्यवान बनने का संदेश दिया है ।

युवा दिवस के उपलक्ष्य पर 16 जनवरी को बच्चों को जीवन जीने की कला से अवगत कराने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला कांगड़ा के एड्स प्रोग्राम के ऑफिसर श्रीमान डॉ.आरके सूद और गुंजन संस्था के निर्देशक श्रीमान विजय कुमार बच्चों को संबोधित करेंगे, जिसके अंतर्गत किशोरावस्था वाले बच्चों को विषम परिस्थितियों में अपनी योग्यता व बुद्धि द्वारा समायोजन, वह जीवन से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों को सुव्यवस्थित ढंग से विकसित करने की सीख दी जाएगी l

Leave A Reply

Your email address will not be published.