*विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में हुई कला प्रतियोगिता का परिणाम घोषित **
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल में *”ओपन* *आर्ट प्रतियोगिता का* * आयोजन जो कि हाल ही में 11 फरवरी को सफलतापूर्वक रहा उसका परिणाम आज 17 फरवरी को घोषित किया गया यह प्रतियोगिता समूहों में विभाजित की गई थी l इसका कोई भी पंजीकरण शुल्क नहीं लिया गया थाl प्रतियोगिता का परिणाम विभाजित समूहों के आधार पर निकाला गया जिसमें *समूह ए* ,में विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की कक्षा द्वितीय से आर्या ने प्रथम स्थान हासिल किया ,मदर टच स्कूल के कक्षा प्रथम से बिहान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा माउंट कार्मेल स्कूल की ईवा सियोता ने तीसरा स्थान हासिल किया l साथ ही विवेका फाउंडेशन स्कूल की अक्षिता महाजन को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया l
*समूह बी,में* विवेका फाउंडेशन्ज की कक्षा पांचवी से वैष्णवी ने प्रथम स्थान हासिल किया, मदर टच स्कूल से कक्षा पांचवी की अले भारिज और आराध्या राणा ने द्वितीय स्थान हासिल किया तथा विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की कक्षा छठी से आसना वह हर्षिता गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l चांद पब्लिक स्कूल की वंशिका चौधरी को और मदर टच स्कूल के आरोही राजपूत को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया l इसी तरह *समूह सी* , का* परिणाम कुछ इस तरह रहा जिसमें विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल के कक्षा नवंमी के हर्ष राणा व वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और कक्षा आठवीं की हर्षिता चौहान, कक्षा नवमी से अरनव भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l साथ ही कक्षा आठवीं की अक्षरा कपूर ने व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल की मानवी मिश्रा ने और केंद्रीय विद्यालय पालमपुर की गीतिका शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया,
तथा विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की कक्षा नवमी की अनन्या व सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्ला के हर्षित कपूर का चयन सांत्वना पुरस्कार के लिए हुआ l साथ ही *समूह डी,* में एबीएम स्कूल की कक्षा 11वीं से कशिश कुमारी ने प्रथम स्थान हासिल किया और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्ला के कक्षा 12वीं के कंगन ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह के 11वीं कक्षा के सौरभ ने तीसरा स्थान प्राप्त किया l इसके साथ ही *समूह*इ,में* एक विशेष “बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट ” की एक ओपन प्रतियोगिता रही जिसमें ए बी एम स्कूल की 11वीं कक्षा की कशिश कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l अंत में इस प्रतियोगिता के उपलक्ष में अभिभावक वर्ग के लिए ” *कैप्शन कॉन्टेस्ट* ” यानि चित्र परिचय प्रतियोगिता भी रखी गई थी जिसका परिणाम कुछ इस प्रकार रहा इसमें श्री रोहित धीमान को प्रथम पुरस्कार( मदर टच स्कूल) और श्रीमती प्रियंका शर्मा ( विवेका फाउंडेशन स्कूल ) को द्वितीय पुरस्कार तथा श्रीमती आरती शर्मा ( विवेका फाउंडेशन स्कूल ) तृतीय स्थान पर रही l
इस प्रतियोगिता में बाल कलाकारों ने बढ़- चढ़कर भाग लिया तथा विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल का आभार व्यक्त कियाl इस शुभ अवसर पर विजेता रहे अभ्यार्थी वर्ग व अभिभावक वर्ग को स्कूल के प्रबंधक कमेटी द्वारा बधाई दी गई l