विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल द्वारा नवमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ऐतिहासिक शिव मंदिर राजपुर बन्नोटू के उद्यान में आयोजन
*”विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल द्वारा नवमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ऐतिहासिक शिव मंदिर राजपुर बन्नोटू के उद्यान में आयोजन*”
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सीनियर सेकेंडरी स्कूल विवेका फाउंडेशन्ज मनसिंबल पालमपुर ने *नवमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस* का आयोजन *प्राचीन *शिव मंदिर राजपुर* के उद्यान में
किया l
इस नवमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य विषय था *योग वसुदेव कुटुंबकम ” जिसमें विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल के *योग क्लब के छात्रों* ने बढ़-चढ़कर भाग लियाl जिसकी शुरुआत बच्चों ने ॐ उच्चारण, गायत्री मंत्र व ,योग वंदना से की l इसके उपरांत बच्चों ने सूर्य नमस्कार मंत्रों सहित योगासन प्राणायाम व सूक्ष्म योग किया l
बच्चों के साथ- साथ वहाँ घूमने आए सैलानियों ने भी बच्चों के इस योग शिविर की, सरहाना की तथा स्कूल की ओर से की गई एक नई पहल को सराहा और योग एक जीवन जीने की कला है इसके महत्व के बारे में भी जाना l
इसके साथ ही बच्चों ने स्कूल में भी योग किया और अन्य गतिविधियों का भी सदन स्तरीय आयोजन किया गया जैसे कि योग सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, सूर्य नमस्कार , योग एक्ट आदि l