उत्तर भारतीय *विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता** में विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल ने किया हिमांचल की ओर से प्रतिनिधित्व*.प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज विद्यालय मनसिंबल पालमपुर के **थिएटर क्लब के* *छात्रों द्वारा उत्तर भारतीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता**
**उत्तर भारतीय *विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता** में विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल ने किया हिमांचल की ओर से प्रतिनिधित्व*
प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान विवेका फाउंडेशन्ज विद्यालय मनसिंबल पालमपुर के **थिएटर क्लब के* *छात्रों द्वारा उत्तर भारतीय विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता**
में भाग लिया इसका आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में 29 नंबर 2022 मंगलवार को किया गया l इस नाट्य प्रतियोगिता का विषय था **जीवन की गुणवत्ता में सुधार प्रौद्योगिकी नवाचार** नाटक प्रतियोगिता में कुल 8 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया यह हिमांचल प्रदेश के लिए गौरव की बात है पहली बार ऐसा हुआ है कि विज्ञान केंद्र पालमपुर द्वारा चयनित टीम राष्ट्रीय विज्ञान केंद्र दिल्ली में भाग लेने पहुंची जिसमें उन्होंने अपनी *थिएटर कला* की दुनिया का प्रदर्शन कर अद्भुत परिचय दिया l इसमें प्रत्येक राज्यों से 16 टीमों ने भाग लिया इसके साथ ही विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल के थिएटर क्लब के छात्रों द्वारा वहां पर उपस्थित सिनेमा जगत की महान कलाकार जैसे कि *श्रीमती सुषमा सेठ, शम्मी* *नारंग* आदि दिग्गजों से मुलाकात करने का मौका मिला l और साथ ही उन्होंने थिएटर जगत की बारीकियों को पहचाना l वहां पर उपस्थित निर्णायक मंडल द्वारा हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम यानि विवेका फाउंडेशन्ज स्कूल की सराहना की गईl
इस अवसर पर स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी द्वारा बच्चों को बधाई दी गई तथा भविष्य में और परिश्रम करते रहने की सीख दी गई l