*कोरोना संक्रमित परिवार की मदद को आई महिलाएं*
INDIA REPORTER TODAY
PALAMPUR : B.K. SOOD
Senior Executive Editor
विकास खंड भवारना की ग्राम पंचायत मेंझा के भूज्जल गांव के एक कोरोना संक्रमित परिवार की मदद के लिए गांव के महिला स्वयं सहायता समहू में मिशाल पैदा कर दी है।
गांव के प्रेरणा स्वयं सहायता समहू के कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है और यह स्वयं सहायता समूह समाज के भी प्रेरणा बनकर समय आया है। कोरोना संक्रमण में जहाँ अपनों से अपनों से दूर होने के किस्से रोज पढ़ने सुनने में आ रहे हैं वहीं प्रेरणा स्वयं सहायता समहू ने कोरोना संक्रमित परिवार की मदद कर एक सराहनीय पहल की है।
भूज्जल गांव का एक किसान परिवार कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में है। परिवार की गुजर बसर का मुख्य साधन खेतीबाड़ी ही है। लाखों रुपये की आलू, प्याज और गेहूं की फसल खेतों में तैयार हो गयी थी। परिवार को फसल के खेत मे ही खराब होने और लाखों के नुकसान का डर सता रहा था।
इसी गांव की प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की महिलाएं इस परिवार की मदद को आगे आयी और खेतों में जुट गई। अपने आप मे अनोखा उदाहरण पेश करते हुए इस परिवार की लगभग 90 क्विंटल आलू की फसल को खेतों से निकालकर घर तक सुरक्षित पहुंचाया ।
बीडीओ भवारना संकल्प गौतम ने बताया कि प्रेरणा स्वयं सहायता समूह ने संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवार की बहुत बड़ी सहायता की है जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने बताया कि इन महिलाओं ने पीड़ित परिवार की गेहूं की फसल की कटाई करने के उपरांत इसकी थ्रेसिंग करवा कर इनके घरतक पहुंचाया। संकल्प ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण भवारना विकास खण्ड के अंतर्गत ओर भी पंचायतों में लोग संक्रमित हैं ऐसे परिवारों की फसल की कटाई कार्य मे उनके ब्लॉक् की सिलाई अध्यापिकायें सक्रिय भूमिका निभा रही हैं और यह एक सराहनीय पहल है।