देहरादून में कोविड मेडिसिन किट वितरण के लिए आगे आई एसडीआरएफ टीम |

सेवा और समर्पण के साथ अन्य राज्यों के लिए बन रहे मिसाल

0

देहरादून में कोविड मेडिसिन किट वितरण के लिए आगे आई एसडीआरएफ टीम

  • सेवा और समर्पण के साथ अन्य राज्यों के लिए बन रहे मिसाल

जारी किए हेल्प-लाइन नम्बर

INDIA REPORTER TODAY

DEHEADUN : IRT BUREAU

एसडीआरएफ के जवान रोज़ाना मोटरसाइकिलों में घर घर जाकर कोविड पेशेंट को मेडिसिन पहुंचा रहे हैँ| और मिसाल बन रहे हैँ, अन्य राज्यों के लिए भी|
देहरादून शहर में ही 2000 से अधिक किट वितरण इन जवानों के द्वारा किया गया है| लोगों को और आत्मीयता के साथ सहयोग देने के लिए उत्तराखंड पुलिस द्वारा दो वाट्सअप नम्बर भी जारी किए गए हैं ये नम्बर मुख्यतः देहरादून नगर निगम क्षेत्र के लिए जारी किए गए है जिन नम्बर्स पर कोविड पॉजिटिव व्यक्ति नाम एड्रेस भेज कर मेडिसिन मंगा सकता हैं।
हेल्थ डिपार्टमेंट से पॉजिटिव आये व्यक्तियों की सूची
एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस को सौंपी जाती है जिसके अनुसार मेडिसिन किट वितरण किया जाता है। इस अभियान में एसडीआरएफ को मैदानी जनपदों की जिम्मेदारी सौपीं गयी है

Leave A Reply

Your email address will not be published.