जिला में कोरोना संक्रमितों के निधन पर अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में

जिला में कोरोना संक्रमितों के निधन पर अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में

0

INDIA REPORTER TODAY

PARAUR : Dr. K.S. SHARMA

जिला में कोरोना संक्रमितों के निधन पर अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में सुनिश्चित किया जा रहा है

पालमपुर, बैजनाथ, धीरा में आज विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमितों के निधन पर अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख तथा कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया गया।

यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उन्होंने बताया कि विकास खंड पंचरुखी ग्राम पंचायत गदियाडा के राजकुमार का दाह संस्कार विकास खंड पचरुखी के अधिकारी राजेश्वर भाटिया ने सम्पन्न करवाया। राजकुमार के पिता प्रकाश चंद का भी निधन कोरोना के कारण पिछले कल ही हुआ था। घर में छोटी बेटी तथा बेटा और पत्नी ही होने के कारण अंतिम संस्कार प्रशासन ने करवाया। संस्कार मे स्थानीय पंचायत के उप प्रधान विनोद कुमार एवं वार्ड पंच ने मिलकर कार्य किया।
प्रवक्ता ने बताया कि गांव मझेरना तहसील बैजनाथ की मीना देवी, पंचायत महलपट्ट के नरेश कुमार का दाह संस्कार महाकाल मे प्रशासन द्वारा करवाया गया। इसके अलावा गांव कोटली व रीत में विधि राम और प्रकाशो देवी का अंतिम संस्कार तहसीलदार की मौजूदगी में कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया । रीत की प्रधान भी दाह संस्कार के लिए आगे आए और बीडीओ भी मृतक के घर पहुंचे।
उपमंडल धीरा के अतंर्गत कोविड 19 के कारण मरने वाले गांव पनापर की वीना देवी और गांव धनियारा के कुलदीप चंद राणा का अंतिम संस्कार पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध करवा कर कोविड नियमों की अनुपालना के साथ प्रशासन द्वारा किया गया l
000

Leave A Reply

Your email address will not be published.