वाहे-दा-पट्ट में सजेगा 24वां जनमंच

0
Advt

*वाहे-दा-पट्ट में सजेगा 24वां जनमंच*
*जयसिंहपुर हलके की 10 पंचायतें शामिल*
पालमपुर, 17 नवंबर: जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र के अतंर्गत 21 नवंबर को राजकीय उच्च पाठशाला वाहे-दा-पट्ट (लोअर खैरा) के प्रांगण में 24वें जनमंच का आयोजन किया जायेगा। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री ने राकेश पठानिया जनमंच कार्यक्रम में मुख्यतिथि होंगे और जयसिंहपुर के विधायक रविंदर धीमान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा राहुल कुमार ने जनमंच कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करने के उपरांत दी। उन्होंने कहा कि जनमंच सरकार के महत्वकांशी कार्यक्रम है और इसमें लोगों द्वारा प्रेषित समस्याओं का निर्वारण त्वरित एवं प्राथमिकता पर किया जाता है।


उन्होंने बताया कि जनमंच के लिए जयसिंहपुर विधान सभा क्षेत्र की 10 पंचायतों को शामिल किया गया है। इनमें जैंद, वाहे-दा-पट्ट, छैंछड़ी, लाहट, रिट, भगैतर, पपलाह, कोटलू, गंदड़ और बदाहूं
को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि जनमंच के आयोजन में कोविड़-19 में सरकार द्वारा निर्धारित सभी एसओपी की अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए सभी विभागों को आदेश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि 18 से 20 नवंबर तक सभी 10 पंचायतों में प्री-जनमंच गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताय कि प्री-जनमंच गतिविधियों के सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्री-जनमंच के दौरान संबधित पंचायत के लोग अपनी समस्याओं को पंचायत सचिव के पास लिखित रुप में दर्ज करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की तरह जनमंच कार्यक्रम में सभी विभाग सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रदर्शनी लगाने के साथ-साथ अपनी उपस्थिती को सुनिश्चित बनायेंगे। बैठक में एसडीएम जयसिंहपुर पवन शर्मा, तहसीलदार पालमपुर सार्थक शर्मा, बीडीओ सुलह सिंकदर कुमार, बीडीओ लंबागांव राजकुमार सहित सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.