राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Dhatti (पालमपुर) को दान किया कूलर

0


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला Dhatti (पालमपुर) को दान किया कूलर
आज दिनांक 10 जून 2022 को “अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकला मोती” श्री मनोहर लाल चौधरी निवासी गांव तथा डाक घर Rohan, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बैंक मैनेजर (रिटायर्ड) ने अपनी माताजी श्रीमती Malkan देवी से विद्यालय के बच्चों को कूलर दान करवाया इस कूलर का शुभारंभ विधिवत उन्होंने स्विच ऑन करके बच्चों को भेंट किया इस शुभ अवसर पर उन्होंने विद्यालय के बच्चों को मिठाई भी बांटी इस मौके पर श्री मनोहर लाल जी का पूरा परिवार, स्कूल के प्रधानाचार्य श्री रमेश चंद विद्यालय का स्टाफ विशेष रूप से मौजूद रहे श्रीमती Malkan देवी इस समय 85 वर्ष की है और विद्यालय में दान देने के लिए हमेशा तत्पर रहती है विद्यालय के प्रवेश द्वार पर विद्या की देवी माता सरस्वती के मंदिर निर्माण में भी दान दे चुकी हैं बच्चे कूलर का ठंडा पानी पीकर तथा मिठाई खाकर बड़े खुश हुए विद्यालय प्रशासन,SMC तथा सभी विद्यार्थी इस पुनीत कार्य के लिए श्रीमती Malkan Devi एवं उनके परिवार की सुख समृद्धि, दीर्घायु, मानसिक शांति तथा उज्जवल भविष्य के लिए मंगल कामना करते हैं
मंगल कामनाओं के साथ
आभार
धन्यवाद एवं
हार्दिक शुभकामनाएं🙏🌹

Leave A Reply