शादी के बंधन में बंधे साहिल व कजोल, रमेश भाऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पंचायत परिषद पहुंचे शुभाशीष देने

0

SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

शादी के बंधन में बंधे साहिल व कजोल

साहिल

(पुत्र श्रीमती परवीन ठाकुर एवं श्री अमन ठाकुर जी,

काजोल
(श्रीमती अनीता पटियाल और विल्ट के श्री कश्मीर सिंह पटियाल। और पीओ पपला, तह। जयसिंहपुर, जिला कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश)

का विवाह उनके आवास पर

गांव। बतराल, पी.ओ. सुलह, तहसील पालमपुर, जिला। कांगड़ा में धूमधाम से सम्पन्न हुआ।


हर दिन प्यार मोहब्बत से भरा हो
खुशियों से जीवन को एक साथ बिताएं,

श्री अमन ठाकुर के सुपुत्र
साहिल और कजोल
की शादी के शुभ अवसर पर अपने मित्रों सहित वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे रमेश भाऊ वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमाचल प्रदेश पंचायत परिषद

Leave A Reply