शाबाश: भुंतर पुलिस ने 1 घंटे में दबोचा 6000 नगदी ने भरा पर्स व मोबाइल छीनकर कर भागने बाला चोर, सामान बरामद मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरु
शाबाश: भुंतर पुलिस ने 1 घंटे में दबोचा 6000 नगदी ने
भरा पर्स व मोबाइल छीनकर कर भागने बाला चोर
सामान बरामद मामला दर्ज कर आगामी कर्रवाई शुरु
Munish Koundal
Chief Editor
भुंतर
भुंतर थाना में चोरी का ऐसा मामला सामने आया जिसमें पुलिस ने एक घण्टे में चोर को दबोच लिया। कुमारी रजनी आयु 32 बर्ष पत्नी सुभम जसबाल वार्ड न0 5 पारला भुंतर गांव बड़ा भूईण डा0 भुन्तर तह0 भुन्तर जिला कुल्लू ने भुंतर थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई । रजनी ने पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि आज शनिवार को को समय करीब 3 बजे दिन में पति व बच्चे सहित अपने घर को गली के रास्ते बड़ा भूईण प्राईमरी स्कूल के पास से जा रही थी।
रजनी के कहा कि मेरा पति थोड़ा पीछे रह गए तभी ऊपर की तरफ से एक व्यक्ति नीचे की ओर आया उसने एकदम से मेरे पर्स जिसमें 6000/- रुपये थे तथा मेरा मोबाईल फोन मेरे हाथ छिना छपटी करके भाग गया । इस व्यक्ति को मैं व मेरे पति पहचानते है इसका नाम अरुण वर्मा टिनू जो पिपलागे तह0 भुन्तर जिला कुल्लू का रहने बाला है ।
भुंतर पुलिस ने इस मामले में तुरंत कर्रवाई की और एक घंटे में चोर को पकड़ लिया। यह जानकारी थाना प्रभारी भुंतर राम लाल ठाकुर ने दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चोरी किया सामान बरामद कर लिया है। पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है। वहीं पुलिस की चोरी मामले में तुरंत कार्रवाई पर भुंतर की जनता प्रशांसा रही है।