Well Done HP Police! पुलिस की हो रही जयजयकार… एक बड़ी कामयाबी हासिल कर रचा नया इतिहास

4.5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरोह दबोचा

0
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
*कुल्लू पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
*4.5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाला गिरोह दबोचा
*साइबर ठगों के फर्जी काँल सैन्टर में कई प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम बरामद

भुंतर।

Munish Koundal

CHIEF EDITOR
मौहल गांव जिला कुल्लू के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस थाना भुन्तर में एक शिकायतपत्र प्रस्तुत किया था, जिसमें शिकायतकर्ता ने बतलाया था कि उसके साथ Insurance Policy के नाम पर Cyber fraud हुआ है । जिस पर पुलिस द्वारा अभियोग संख्या 202/2022 दिनांक 14.09.2022 अधीन धारा 420,120B,467,468,469, 471 IPC पुलिस थाना भुन्तर में दर्ज किया गया । साईबर ठगों द्वारा शिकायतकर्ता को अलग-अलग नम्बरों से फोन करके अलग-अलग बैंक खातों में रुपये जमा करवाने के लिए फर्जी काल आते थे, Cyber ठगों द्वारा शिकायतकर्ता से कुल 4.5 करोड़ रुपये की ठगी की गई । अभियोग के अन्वेषण के लिए पुलिस थाना भुन्तर व साईबर सैल कुल्लू जिला कुल्लू के कर्मचारियों की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया ।
अभियोग के तकनीकी अन्वेषण में पाया गया कि उपरोक्त घटनाक्रम के तार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित कई अन्य राज्यों से जुड़े हैं । जिस पर प्रारम्भिक अन्वेषण के बाद उपरोक्त टीम ने दिल्ली जाकर अभियोग का अन्वेषण शुरू किया । उपरोक्त टीम ने नोएडा सैक्टर -01 और वैशाली नोएडा में दो अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर दो फर्जी काल सैंटरों का भाण्डा फोड़ किया तथा जिस नम्बर से शिकायतकर्ता को फर्जी फोन काल्ज़ आते थे उसके साथ अन्य प्रकार के गैजैट्स बरामद किए गए ।
इस दबीश में तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है तथा उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है जिनके नाम इस प्रकार हैं
1.) गोविन्द कुमार पाण्डेय पुत्र श्री श्याम बिलक्ष्ण पांण्डेय गांव कुलहरिया, डा0 कुलहरिया, थाना बाबू बरही तहसील—जिला मधुबनी बिहार पिन न0 847401.
2.) नितिश कुमार मुकेश पुत्र श्री जीवन किशोर सरहन निवासी गांव कल्हरिया, डा0 कुल्हरिया, तहसील बाबूबड़ी, जिला मधुबनी बिहार पिन कोर्ड—847401.
3.) पंकज वर्मा निवासी बिहार ।

ख़ास बातें…

इन तीनों व्यक्तियों व फर्जी काँल सैन्टर में बरामद हुए गैजेट की सूची इस प्रकार से हैः-
01. कम्पयुटर = 01
02. प्रिन्टर = 02
03. पैन ड्राईव =01
04. लैपटाँप= 07
05. मोबाइल फोन= 26
06. आधार कार्ड = 02
07. वोटर कार्ड =03
08. पैन कार्ड =03
09. ए0 टी0 एम0 कार्ड =15
10. मोबाइल चार्जर =20
11. WLL फोन =04
12. चैक बुक= 09
13. पासबुक =05
14. स्वैप मशीन =02
15. वाई फाई राउटर =03
16. फर्म बोर्ड= 10
पुलिस द्वारा इन तीनो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इस अवैध कारोबार / गोरख धन्धे में और कौन-कौन व्यक्ति शामिल हैं । उपरोक्त तीनों व्यक्ति B. Tech. और M. Com. Qualified हैं । साईबर ठगों द्वारा हर रोज लोगों से बड़े स्तर पर ठगी की जा रही है । कुल्लू पुलिस आम जनता से निवेदन करती है कि इस तरह के साईबर अपराध से सचेत रहें ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.