क्रीमी लेयर क्या है? और कहां कहां है? और कैसे कैसे है? – एक लेख*

0
HIMACHAL OPTICALS

RAJESH SURYAVANSHI, CHAIRMAN MISSION AGAINST CORRUPTIONcum Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP

*क्रीमी लेयर क्या है? और कहां कहां है? और कैसे कैसे है? – एक लेख*

क्रीमी लेयर सभी को आरक्षित वर्ग या EWS में ही क्यूं दिख रही हैं। क्या क्रीमी लेयर यहां नहीं है, और क्या इन्हें भी क्रीमी लेयर में लेकर, यहां भी आरक्षण का वर्गीकरण नहीं होना चाहिए?

1. पता चला है, सुप्रीम कोर्ट में 6 जज सामान्य वर्ग के हैं और एक जज आरक्षित वर्ग से है। क्या ये क्रीमी लेयर नहीं है।

2. जिस व्यक्ति को चुनाव लड़ने के लिए बार बार MP, MLA, राज्य सभा सांसद, ज़िला परिषद, नगर परिषद, नगर पंचायत या प्रधान का टिकेट मिल रहा है, क्या वो क्रीमी लेयर में नहीं हैं।

3. जिस व्यक्ति के परिवार से पहले खुद, फिर बेटा या बेटी, और फिर पोता इत्यादि सत्ता में रहा हो, क्या वो परिवार क्रीमी लेयर में नहीं हैं?

4. जो व्यक्ति पहले 1 पैंशन ले रहा था, फिर उसे 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7 या 8 पैंशन और मिली या मिलेगी, क्या वो क्रीमी लेयर में नहीं हैं। आपका गुज़ारा 1 पैंशन से हो रहा है न तो फिर औरों का क्यूं नही होता, क्या आप 4 और वो 36 रोटी खाते हैं?

5. जिस व्यक्ति को 1 बार के बजाए फिर से प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बना दिया क्या वो क्रीमी लेयर में नहीं आया? किसी व्यक्ति को भीड़ के आधार पर बार बार टिकट देना या PM या CM बनाना, क्या ये अन्य लोगों की काबिलियत का गला घोटना नहीं हैं। ज़रूरी थोड़ी पूरे देश में मेरे से ज्यादा काबिल व्यक्ति कोई दूसरा है ही नहीं। KBC खेलने वालों से ज्यादा ज्ञानी हम हैं क्या? की टिकट हर बार, उन्हें नहीं हमे ही दिया जाएं?

6. जिन जिन पूंजीपतियों का कर्जा बार बार माफ़ किया और वहां काम करने वाले लोगों का नहीं किया क्या वो पूंजीपति क्रीमी लेयर में नहीं है? खासकर, यहां पर कर्मचारियों को क्रीमी लेयर में लाने का काम कौन करेगा?

“अगर चर्चा करनी है तो तथ्यों पर करो। लड़ाई लड़नी है तो, आपस में नहीं, हमारे बीच मतभेद पैदा करने वालों से लड़ो फिर वो चाहे किसी भी धर्म, जाति या समुदाय से क्यूं नहीं हैं”

उम्मीद है आप इसे, इसमें बिना फेर बदल किए, आगे सभी के साथ सांझा करेंगे, जिससे वो आपस में न लड़े, उनके बीच आपसी मतभेद उत्पन न हों तथा इस देश में गृह युद्ध न हो।

Thanks and Regards

Ramesh Chand
(Alias Ramesh Chand Bhardwaj)
(An Ex Adani Employee)
Social Activist*, Writer** And Thinker
(*सार्वजनिक कार्यकर्ता)

Mob. : 7018541370 (Pref. WhatsApp)
**Writer : Development Plan For HP
Award Winner For : Observing, Creating, Introducing And Implementing New Systems In India’s No. One Genset Manufacturing Company.

2. हिमाचल एकता मंच द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित – 21.07.2024 – लड़भढ़ोल, जोगिंदर नगर, हिमाचल प्रदेश

3. राष्ट्रीय एकता बल द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए EPIC अवार्ड से सम्मानित – 23.07.2024 – 7 स्तर इंटरनेशनल स्कूल, बनी, बड़सर, हमीरपुर।

3. वेटरन इंडिया, हिमाचल प्रदेश आयोजित कार्यक्रम कारगिल विजय दिवस पर, द्वारा विधायक के हाथों द्वारा सामाजिक कार्यों तथा दियांगों के लिए काम करने की लेकर सम्मानित – 26.07.2024 – पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस, टिहरा, मण्डी, हिमाचल प्रदेश।

Additional Press Secretary (State)
अनूसूचित जाति, जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक संयुक्त संघर्ष मोर्चा।

State Joint Secretary – Cum – Media Prabhari – Himachal Divyang Kalyan Sabha, Sarkaghat, Mandi (H.P.).

ज़िला सरकाघाट प्रसार प्रमुख, सेवा भारती, हिमाचल प्रदेश।

Nominator/Nominee – Sat Paul Mittal National Awards 2022. – 279 applications, across India/World.

Public Grievances Registered, As Of Now : 1000+*

To know me more, or to see my Individual Contribution For The Growth Of India/Social Works, Done By Me, for the benefit of one and all, Please Ref. My Facebook page 👇

https://m.facebook.com/groups/1177036962793413/permalink/1192702964560146/

Or Search Me On Facebook :

(01) Ramesh Chand Bhardwaj (RB For Change)

(02) (RAMESH KA INDIA) My Individual Contribution For The Growth Of India

(03) The Actual Requirement Of India

(04) The Voice Of Himachal Pradesh.

(05) “ख़बरें हमारे हित की”

🇮🇳जय हिंद/जय भारत🇮🇳

*”Working Tirelessly For The Growth Of India”*

My Major Aim :

 To Shape & Secure The Future Of Youth.

 To Replace Existing Worst Systems With New One.

 To Save Valuable Time Of Businessman

 To Provide Additional Facilities To Government Employees & Leaders.

Leave A Reply

Your email address will not be published.