हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रदेश प्रवक्ता श्री एस एस ज़ोगटा ने भाजपा के भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए कहा कि जयराम सरकार जवाब दे कि हिमाचल के मतदाता भाजपा को वोट क्यों दें क्योंकि…….
1. JOA केस सुप्रीम कोर्ट में कई महीनों से जवाब ही दायर नही हुआ
2. पटवारी पुलिस भर्ती का पेपर लीक, हिमाचल का एक भी अधिकारी पकड़ा नही गया।
3. पेट्रोल 100 रुपये !
4. गैस सिलेंडर 1200 with no सब्सिडी ।
5. बस किराया दोगुना ।
6. OPS पर बयान : नौकरी छोड़ कर चुनाव लड़ो और पेंशन ले लो।
7. जब कर्मचारियों ने कहा कि मंत्री भी NPS ले तो बोला कर्मचारि हमे न सिखाएं।
OPS की माँग को लेकर शिमला में हंगामा, कर्मचारियों को पीटा, कईयों की ट्रांसफर की।
8. प्रशासन में पकड़ शून्य, बोलना कुछ और नोटिफिकेशन कुछ और हो जाती है।
9. आज तक के इतिहास में जयराम सरकार के समय सबसे ज्यादा धरने प्रदर्शन सचिवालय में हुए।
10. चोर दरवाजे से भर्तिया की उदहारण पैरा फिटर, वर्कर ।
11. सिर्फ ठेकेदारों का भला किया जिनके पास बस का किराया नही होता था आज वो JCB गाडियो के मालिक बने फिरे है।
12. कर्मचारियों से बत्तमीजी से बात करने बाले नेता उदहारण महेंद्र सिंह ठाकुर आदि ।
13. पक्की नोकरी बस नाम मात्र ।
14. सचिवालय में सिर्फ चेहतों को नोकरी (बाहरी राज्यों के लोगों को रोजगार)
15. कर्ज 70 साल सरकार कांग्रेस की रही कर्ज था 45 हज़ार करोड़। पांच
साल भाजपा जयराम सरकार रही और कर्ज लिया 30 हज़ार करोड़ ।
16. आउटसोर्स भर्ती के नाम पर धांधली, अब भर्ती करने वाली कंपनियां ही फर्जी निकल रही हैं
17. पुलिस भरती पेपर लिक
18. हिमाचल के युवाओं ने आर्मी भरती मेडिकल ग्राउंड टेस्ट पास किये उस भरती का कैसल किया गया व अग्निवीर योजना ला कर हिमाचल के युवाओं से खिलवाड।