सुक्खू भाई की कसम खाई: बाग़ी सुधीर जमानत जब्त करवाने और जग्गी को रिकॉर्ड मतों से जिताने की महिलाओं ने खाई कसम, जग्गी की जनसभा में महिलाओं की उमड़ रही भारी भीड़, कांग्रेस की 1500 रुपये की पेन्शन योजना का पूरे हिमाचल में देखने को मिल रहा जोरदार असर
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी का “हाथ बदलेगा हालात” का नारा साकार रूप लेता नजर आ रहा है जिसका आम जनता दिल की गहराइयों से समर्थन कर रही है।
महंगाई और बेरोजगारी से त्रस्त हिमाचल प्रदेश के मतदाता कांग्रेस को मजबूत बनाने का पप्रण ले चुके हैं, ऐसा संकेत लोगों की भावनाओं को देख कर मिल रहा है।
अभी हाल ही में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र जग्गी जितनी भी जनसभाएं कर रहे हैं उनमें महिलाओं का विशेष साथ, खास योगदान देखने को मिल रहा है।
हिमाचल प्रदेश की माताएं और बहनें ₹1500 पेंशन और अन्य सुविधाओं से इतनी खुश हैं कि जगह-जगह पर महिलाएं खुलेआम बढ़चढ़ कर यह प्रण कर रही हैं कि सुखविंदर सिंह सुक्खु ने हमारी मदद की है, हमारे परिवारों को सहारा दिया है तो हम भी सुखविंदर सिंह सुक्खु भाई की चुनाव में खूब मदद करेंगी, हम अपने वोट तो देंगी ही, साथ ही पूरे परिवार के वोट भी सुखविंदर सिंह सुख के उम्मीदवार देवेन्द्र जग्गी को ही दिलाएंगी तथा बिकाऊ, दलबदलू कांग्रेस के बागी विधायक की जमानत जब्त करवाकर उसे ऐसा जोरदार सबक सिखायेंगी की भविष्य में कोई भी विधायक पार्टी से गद्दारी करके प्रदेश के गरीबों का करोड़ों रुपये का नुकसान करके गरीब जनता को बिना मतलब बार-बार अपना मतलब निकालने हेतु चुनाव की भट्ठी में न झोंक सके।
महिलाओं ने कहा की भाजपा ने अमीरों के साथ देकर, आसमान छूती महंगाई और रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी से उत्पन्न विकट परिस्थितियों में गरीब और लाचार लोगों के मुंह का निवाला छीना है।
भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए इलेक्टोरल बांड की शक्ल में दो नम्बर का अवैध धन लूटकर बेरोजगारी और महंगाई को सुरसा के मुंह की तरह बढ़ने दिया, बिल्कुल कंट्रोल नहीं किया ताकि भाजपा के अमीर दोस्तों को लाभ मिल सके। लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह देकर जो सम्मान दिया है वह वर्तमान कठिन परिस्थितियों में एक मिसाल साबित हुआ है।
इसलिए हम मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों को अपना पूरा समर्थन देंगे और उनके उम्मीदवारों को कामयाब बनाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे ।
यह बात ध्यान देने योग्य है कि विभिन्न चुनावों में लगातार 6 बार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करवा चुके देवेंद्र जग्गी जितनई भी चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं उनमें महिलाओं की भारी भीड़ उड़ रही है जिससे यह संकेत मिलता है कि देवेंद्र जग्गी भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे तथा धर्मशाला को विकास के पथ पर अग्रसर करेंगे तथा कांग्रेस से गद्दारी करके सुधीर शर्मा ने महामहिम दलाई लामा की विश्व विख्यात नगरी धर्मशाला पर जो कलंक लगाया है उसे धोकर रहेंगे।
जैसा की सर्वविदित है कि देवेंद्र जग्गी के भारी मतों से जीतने के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने वादे के अनुसार धर्मशाला में विकास की गंगा बहा देंगे, इससे स्थानीय लोगों में फैली बेरोजगारी पर भी लगाम लगेगी और धर्मशाला का समग्र विकास होगा।
ईमानदार और यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सूक्खु को मतदाता बार-बार विश्वास दिला रहे हैं कि वे सबसे पहला हाथ का बटन दबाकर कांग्रेसी उम्मीदवार देवेंदर जग्गी को भारी मतों से जिताकर विधानसभा भेजेंगे।
सभी जनसभाओं में महिलाएं यही कह रही हैं कि
*सुक्खू भाई घबराओ मत, जब मातृ शक्ति आपके साथ है तो डरने की क्या बात है।” आपने हम पर जो विश्वास जताया है हम उसे कभी टूटने नहीं देंगी और OPS बचा कर अपने परिवारों को टूटने से बचाने हेतु मुख्यमंत्री सूक्खु के हाथ मज़बूत करेंगी वरना 1500 रुपये जके साथ-साथ ओपीएस योजना भी हाथ से निकल जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की स्थिति मात्रा धर्मशाला में ही नहीं पूरे हिमाचल में देखने को मिल रही है जहां मातृशक्ति बढ़-चढ़कर हिमाचल की कांग्रेस सरकार के प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का प्रण ले रही है।
महिलाएं जगह-जगह यही कहती नजर आ रही है कि मुख्यमंत्री ने हमें पेंशन के रूप में सम्मान देने की कोशिश की है तो भाजपा ने इस योजना को रुकवाने के लिए इलेक्शन कमिशन में शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन फिर भी सुखविंदर सुक्खू सफल रहे और हमें इस पेंशन के योग्य बनाया और हमारा ख्याल रखा। जो जैसा करेगा उसे वैसा ही भुगतना होगा। भाजपा की इस गंदी कोशिश से सिद्ध हो गया है कि भाजपा महिला विरोधी है और महिलाओं का हक छीनना चाहती है।