विश्व हीमोफीलिया दिवस समारोह आयोजित
SANSAR SHARMA
Senior Correspondent
स्वास्थ्य खंड भवारना में विश्व हीमोफीलिया दिवस समारोह आयोजित किया गया।
इसमें शुरुआत में स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा जी एवम उपस्थित नेता जी सुभाष नर्सिंग कॉलेज पालमपुर के टीचर ,स्टूडेंट्स, फर्स्ट एड स्टूडेंट्स का स्वागत एवम अभिनंदन किया ।
उसके बाद चर्चा को आगे बढ़ाते हुए बताया गया कि हीमोफीलिया बीमारी बंशज बीमारी है और इस बीमारी को शाही बीमारी के नाम से भी जाना जाता है हालांकि महिलाएं इस बीमारी से पुरषों के मुकाबले कम प्रभावित होती हैं ।इस बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति को चोट लगने पर खून ज्यादा देर तक बहता है यानिकि खून का थक्का देरी से बनता है।
इसके बाद पीयर ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी गई।फिर प्रोग्राम को आगे बढ़ाते हुए बीएमओ भवारना Dr.नवीन राणा जी ने अपने अंदाज में हिमोफिलिया बीमारी के बारे जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों हीमोफीलिया A,B,C तीन प्रकार का होता है इसके रोगी बहुत ही कम होते हैं।लेकिन पूरे विश्व में इनकी संख्या काफी मात्रा में है।सावधान रहकर हीमोफीलिया से पीड़ित रोगी अपनी सामान्य जिंदगी जी सकता है इसके साथ साथ दवाइयां भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा संतुलित भोजन, स्वस्थ्य दिनचर्या,चोट से बचाव, वजन को नियंत्रित रखना,चोटिल होने की संभावना बाली खेलों से दूरी,हीमोफीलिया बीमारी का कार्ड हमेशा जेब में रखें,बिना Dr. की सलाह से ब्रूफिन,एस्प्रिन,एवम अन्य दवाइयों का सेवन न करें,दांतों का इलाज करवाते समय अपनी बीमारी के बारे जरूर Dr. को बताएं। एक्टिव पार्टिसिपेशन वाले बच्चों को इनाम के तौर पर बाल पैन दिए गए अंत में स्वास्थ्य शिक्षिका जी नेसभी उपस्थित पार्टिसिपेंट्स एवम पदाधिकारियों का धन्यवाद किया, एवम रिफ्रेशमेंट के साथ प्रोग्राम का समापन किया गया।