वर्ल्ड स्ट्रोक डे

0
    • PALAMPUR

SANSAR SHARMA

SANSAR SHARMA
की रिपोर्ट

आज GSSS Boda में वर्ल्ड स्ट्रोक डे के बारे में जानकारी दी गई ।

यह जानकारी बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा जी ने एवम स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने उपस्थित 97बच्चों को दी ।दो बच्चों ने भी अपने विचार रखे। स्वास्थ शिक्षिका श्रीमती दया देवी जी ने स्वस्थ जीवन शैली से जानकारी को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को संतुलित भोजन लेने,लोकल लेवल पर उपलब्ध सब्जियों एवम फलों का इस्तेमाल करने, घर पर बना हुआ साफ सफाई बाला भोजन करने, फिटनेस टिप्स बारे,स्ट्रोक के लक्षण की पहचान बारे जानकारी दी उसके बाद बीएमओ भवारना Dr. नवीन राणा जी ने स्ट्रोक क्या है, किन किन लोगों को ज्यादा खतरा है,बचाव के तरीके ,स्ट्रोक की पहचान, बारे विस्तार से जानकारी दी ।प्रधानाचार्य अपने स्टॉफ के साथ उपस्थित रहे एवम स्वास्थ विभागाध्यक्ष एवम टीम का आभार जताया बच्चों को रीकैप करवाया ब जानकारी दी।स्थानीय आशा भी उपस्थित रही।बच्चों को फल बांटे गए दो बच्चों को प्रोत्साहन के तोर पर ड्राइंग कलर पैक दिए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.