श्रद्धालुओं के लिए 17 से 21 जुलाई तक खुलेगा सबरीमाला मंदिर

0

तिरुवनंतपुरम: भगवान अयप्पा मंदिर पांच दिन के पारंपरिक मासिक पूजन के लिए आज से 21 जुलाई के बीच खुला रहेगा। अधिकतम 5000 भक्तों को कोविड -19 वैक्सीन की दोनों खुराक या फिर आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति है। ये टेस्ट मंदिर में प्रवेश से 48 घंटे पहले होने चाहिए।  मंदिर में प्रवेश करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग करानी होगी।

श्रद्धालुओं को वैक्सीन सर्टिफिकेट या निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के साथ ऑनलाइन बुकिंग करने की सुविधा मिलेगी। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि सबरीमाला मंदिर में प्रवेश उन लोगों के लिए होगा, जिन्हें या तो वैक्सीन की दोनों खुराक मिली हैं या जिनकी आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.