XEN PWD व XEN IPH को प्यार भरा सादर निमंत्रण

0
Advt
Advt
CHIEF MINISTER RELIEF FUND.. FULL PAGE ADVT. R.O. No. 1220/2022-2023 (Display)
RAJESH SURYAVANSHI
Editor-in-Chief, HR MEDIA GROUP, 9418130904, 8988539600
INDIA REPORTER TODAY (IRT)

पिछले कुछ महीनों से मारंडा-घुग्गर रोड खासी चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय विधायक सीपीएस महोदय पिछले काफी दिनों से जनहित और क्षेत्र की उन्नति के कार्यों में इतने व्यस्त रहे कि शायद उन्हें इस शॉर्टकट रास्ते से जोकि प्राकृतिक खूबसूरती व घने सुंदर वनों से दोनों ओर से घिरा हुआ है, से गुजरने का अवसर नहीं मिला अनयथा लोक निर्माण विभाग व जलशक्ति विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जवाब देना मुश्किल हो जाता। ऐसा इसलिए क्योंकि यह रोड अत्यधिक व्यस्त रहता है क्योंकि पर्यटन की दृष्टि से भी इसका बहुत महत्व है।

पालमपुर के आसपास प्राकृतिक छटा से भरपूर सूंदर वन से गुजरता हुआ इससे बढ़िया नज़ारा मिलना दुर्लभ है। बुटेल परिवार हमेशा से इस रोड का खास ख्याल रखता आ रहा है। लेकिन विभागीय अनदेखी के चलते वर्तमान परिस्थितियों को देख कर आंखों में आंसू आ जाते हैं। माननीय बृज बिहारी लाल जी को भी यह रोड अत्यन्त प्रिय है।

आईये मुख्य मुद्दे पर आते हैं।

पहले यह सड़क धीरे-धीरे टूटने लगी, किसी ने परवाह नहीं की। फिर  छोटे-छोटे गड्ढे बढ़ने लगे, तब भी किसी ने इन्हें रिपेयर करना उचित नहीं समझा। इसके बाद  धीरे-धीरे वही गड्ढे बड़े होते गए, गहरे होते गए लेकिन फिर भी किसी की आंख नहीं खुली।

अब ये गड्ढे इतने गहरे हो चुके हैं कि सड़क के नीचे से बीचोबीच, नीचे से आईपीएच की बड़ी पाइप भी टूट चुकी है। हैरानी की बात तो यह है कि यह सब कुछ जल शक्ति विभाग की नाक के नीचे हो रहा है । लोक निर्माण विभाग का कार्यालय भी अधिक दूर नहीं है। आज सड़क के बीच में से पानी निकल कर सारी सड़क का सत्यानाश करके लोगों को दुःखी कर रहा है।

टैंकों से भी पानी बाहर गिर रहा है जिससे सारी सड़क टूट रही है।

लाखों रुपया टैक्सपेयर का बर्बाद हो गया है। टू व्हीलर के लिए तो यह सड़क मौत का कुआं बन चुकी है ।

न जाने कितनी ही दुर्घटनाएं यहां घट चुकी हैं बड़ी गाड़ियों के भी महत्वपूर्ण महंगे पुर्जे खराब हो चुके हैं।

जल शक्ति विभाग के जल भंडारण टैंकों के बाहर सड़क पर तो सड़क की  दुर्दशा देखने लायक है। फिलहाल इस हिस्से की हालत हम माननीय अधिशासी अभियंता आईपीएच और लोक निर्माण विभाग को दिखाना चाहते हैं। इस सड़क में अन्य स्थानों पर भी गहरे गड्ढे उत्पन्न हो चुके हैं जो हर रोज दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। आज मैं पर्सनली माननीय अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग को दिल की गहराइयों से प्यार भरा सादर निमंत्रण दे रहा हूं कि कृपया इस सड़क का भ्रमण कीजिये और यह जानने की कोशिश करें कि छोटी-छोटी गलतियां कितना भयंकर रूप धारण कर चुकी हैं और आम जनता को उसका क्या परिणाम भुगतना पड़ रहा है। आपका हार्दिक स्वागत है। आपका इंतजार रहेगा।

Dr. Swati Katoch Sood, & Dr. Anubhav Sood, Gems of Dental Radiance
DENTAL RADIANCE
DENTAL RADIANCE HOSPITAL PALAMPUR TOUCHING SKY
DENTAL RADIANCE HOSPITAL
DENTAL RADIANCE HOSPITAL, PALAMPUR
Dr. Vivek Sharma, PRINCIPAL
GGDSD COLLEGE RAJPUR, PALAMPUR
AIM ITI, TIPTOP
THAKURDWARA
PEARL
3M PLAZA MALL,
PEARL CINEMA, MARANDA

Leave A Reply

Your email address will not be published.