Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
INDIA REPORTER TODAY
SHIMLA : MANOJ
भारतीय जीवन बीमा निगम ने कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण समय में भी अपनी सामाजिक जिम्मेवारियों को बखूबी निभाया है। इसी के चलते एलआईसी विश्व की प्रथम 10 उत्कृष्ट सेवा प्रदाताओं में अपना विशिष्ट स्थान बनाये हुये हैं। यह बात एलआईसी शिमला मंडल के वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक यंगजोर ने शिमला मंडल का कार्यभार संभालने के उपरांत जारी एक वक्तव्य में कही। उन्होंने कहा कि निगम की इस छवि को अपने सहयोग से बरकरार रखना हम सबका उत्तरदायित्व है। उन्होंने शिमला मंडल के एलआईसी के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों,विकास अधिकारियों,अभिकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि हमें सतत प्रगतिशील रहकर लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए जुट जाना है। उन्होंने निगम की प्रशासनिक टीम के सदस्यों से आग्रह किया कि वह दावा के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट और त्वरित सेवा प्रदान करने के आशय से ग्राहको से संवाद करें और इस हेतु अभिकर्ताओं से वांछित सहयोग लेते हुये दावा निस्तारण में अपनी विशेष भूमिका प्रदान करें। उन्होंने कहा कि बीमा अभिकर्ता निगम की प्रगति में सक्रिय भूमिका का परिचायक होता है। इस चुनौतीपूर्ण समय में अभिकर्ता को हर प्रकार से प्रशासनिक / व्यावसायिक स्तर से सहयोग और मार्गदर्शन प्रदान करना हमारा नैतिक दायित्व हैं। अभिकर्ताओं की आय में गत वर्ष की तुलना में वृद्धि कराना,उन्हें प्रशिक्षित करना और सहयोग देना ऐसे प्रमुख टूल है,जिससे हम एक साथ आगे बढ़ पाएगें।
वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक यंगजोर ने कहा कि विपणन टीम कोरोना काल के चुनौतीपूर्ण दौर में कोविड प्रोटोकाल का विशेष ध्यान रखे। वहीं, अपने-अपने सम्मानित ग्राहको के सम्पर्क में लगातार बने रहे और उनकी पॉलिसियों के लगातार चालू रखने में अपनी विशेष भूमिका बनायें। वर्तमान समय ने आज जनमानस को स्वास्थ्य और जीवन बीमा की आवश्यकता के प्रति जागरूक और समरूप किया है। उन्होंने कहा कि सभी अभिकर्ता इस आवश्यकता को क्रियान्वित करने का लक्ष्य भी मानसिक पटल पर रखे। उन्होंने निगम की मार्किटिंग टीम को डिजिटल एप्लिकेशन आनंदा का भरपूर लाभ उठायेंगे और अपना 80 प्रतिशत नव व्यवसाय ्रआंनदा के माध्यम से सम्पन्न करेंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश उनका गृह जनपद है तथा वह यहां की भौगोलिक परिस्थितियों के साथ-साथ मंडल की अग्रणी विपणन व प्रशासनिक टीम की प्रतिभा से भली-भांति परिचित है।
वरिष्ठ मंडलीय प्रबंधक कोविड संक्रमण के चलते प्राणों की आहुति देने वाले अभिकर्ताओं,विकास अधिकारियों,कर्मचारियों और प्रथम श्रेणी अधिकारियों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं भी व्यक्त की।
*EDITOR-in-CHIEF*
– HIMACHAL REPORTER NEWS,
– NEWSTIME REPORTER TV,
– INDIA REPORTER TODAY- NEWS WEB PORTAL,
*CHAIRMAN*
MISSION AGAINST CORRUPTION, N.G.O.
*PALAMPUR*
Mob ;: 9418130904, 8988539600