यत्न संस्था व् विद्यार्थी परिषद् के प्रकल्प स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एस ऍफ़ डी) ने 200 पौधे रोपित किये

500 से अधिक और वृक्षों को रोपित करने का लक्ष्य

0

यत्न संस्था व् विद्यार्थी परिषद् के प्रकल्प स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एस ऍफ़ डी) ने 200 पौधे रोपित किये

INDIA REPORTER NEWS
KULLU : Dr. GAURAV BHARDWAJ

यत्न संस्था व् विद्यार्थी परिषद् के प्रकल्प स्टूडेंट्स फॉर डेवलपमेंट (एस ऍफ़ डी) ने मिलकर आज गेमन पुल के पास देवदार,के लगभग 200 पौधे रोपित किये! इस जगह पे लगभग 500 से अधिक और वृक्षों को रोपित करने का लक्ष्य है!

इससे पहले भी यत्न संस्था जिले में हजारों वृक्ष रोपित करने का काम कर चुकी है! एस ऍफ़ डी ने भी हाल ही में पूरे प्रदेश में 1 लाख पौधे एक साथ एक दिन में रोपने का कार्य कर चुकी  है जिसमें हजारों छात्रों को इस मुहीम के साथ जोड़ा गया था! इस मौके पे यत्न संस्था के अध्यक्ष डॉ गौरव भारद्वाज सारी  पंचायत के पूर्व प्रधान प्रेम चोपड़ा,राजा,इकाई सचिव नितिन,रोबिन,नेहा,शीतल,शालू,लीना,आन्या,भूमिदेव,अरुण,आकाश,श्रधा,अंजलि,आशा,निशा,रेशमा,आकाश,प्रियांशु,क्रिशन आदि उपस्थित थे!

Leave A Reply

Your email address will not be published.