योग दिवस व भूकम्प आपदा प्रबंधन पर मोक ड्रिल दोनों एक्टिविटी एक साथ करवाई गई

0

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ढाटी में योग दिवस व भूकम्प आपदा प्रबंधन पर मोक ड्रिल दोनों एक्टिविटी एक साथ करवाई गई क्योंकि 21 तारीख से स्कूल में बरसात की छुटियाँ पड़ रही हैं । इसलिए दोनों ही एक्टिविटी आज ही करवा दी गई। आज  सुबह  स्कूल प्रधानाचार्य रमेश चंद द्वारा योग के टिप्स बच्चों को दिए गए । और योग के क्या फायदे हैं इस पर बच्चों को डिटेल में जानकारी दी गई बच्चो व शिक्षकों ने एक साथ योग आसन किये । स्कूल प्रिंसिपल रमेश चंद ने नारा भी दिया “करो योग रहो निरोग” साथ ही छुट्टियों के चलते मोक ड्रिल की रिहर्सल भी करवाई गई 11 बजकर 45 मिंट पर ढाटी स्कूल में सायरन बजा और सभी बच्चे डेस्क के नीचे बैठ गए । आपदा प्रबंधन की टीमें मोक ड्रिल के तहत बचाब कार्य मे जुट गई और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद निजी कार में अस्पताल भेजा गया । स्कूल प्रिंसिपल ने कहा कि योग और आपदा प्रबंधन की जानकारी बच्चो के लिए बहुत उपयोगी है और समय समय पर विभागीय आदेशो के अनुसार यह एक्टिविटी स्कूलों में करवाई जाती हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.