योग दिवस पर कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में होगा वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण
मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा श्री श्री रविशंकर कार्यक्रम में वर्जुअल जुड़ेंगे
योग दिवस पर कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में होगा वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण
मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा श्री श्री रविशंकर कार्यक्रम में वर्जुअल जुड़ेंगे
ऊना
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सोमवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में प्रातः 7 बजे से वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा, जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को वर्चुअल माध्यम द्वारा मनाए जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर मुख्य अतिथि, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के संस्थापक श्री श्री रवि शंकर विशिष्ट अतिथि तथा स्वास्थ्य परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल अतिथि के रुप में भाग लेगें।
उन्होंने कहा कि राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में सभी जन प्रतिनिधियों को निमंत्रण दिया गया है। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति यू-ट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम व ट्विटर के माध्यम से अपने घर से जुड़ सकता है। उन्होंने योग दिवस पर अधिक से अधिक व्यक्तियों से इस वर्चुअल कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
jameaddi 3e07c33b40 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=lacruz2.Fotos-De-Llum-Barrera-Desnuda