NKSD Chand Public School में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस आयोजित, प्रिंसीपल विनीत शर्मा ने बच्चों में भरा नया जोश, योगा को अपने जीवन का अटूट हिस्सा बनाने हेतु किया प्रेरित
NKSD Chand Public Senior Secondary School, Ghuggar, पालमपुर में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल श्री विनीत शर्मा ने बच्चों में खूब जोश भरते हुए उन्हें आह्वान किया कि वे योगा को अपनी जीवनशैली का अटूट हिस्सा बनाएं।
उन्होनें बच्चों को योगा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया।
श्री विनीत शर्मा ने कहा कि योगा हमारे महान ऋषि-मुनियों की अनूठी देन है जिससे शरीर निरोगी रहता है और स्फूर्ति का संचार होता है।
उन्होंने इस बात पर बल देते हुये कहा कि योगा के बिना जीवन अधूरा है तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ आत्मा निवास करती है।
उन्होंने आगे कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के योगा को बढ़ावा देने के उद्देश्य को हमें और अधिक आगे बढ़ाना है ताकि भारत को विश्वगुरु बनाया जा सके।
Principal ने संवंधित अध्यापकों को भी उत्साहित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया और बच्चों में योगा की आदत डालने हेतु उनके प्रयत्नों की खूब सराहना की।