IMA: आपकी जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी

0

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में अस्पतालों में बेड की कमी से लेकर ऑक्सीजन की साफ किल्लत देखी गई। वहीं, इस वायरस ने जहां एक तरफ काफी लोगों को संक्रमित किया, तो वहीं दूसरी तरफ इस वायरस ने काफी लोगों की जान ली और अब भी इसका कहर जारी है। वहीं, भले ही मौजूदा समय में देश के अंदर कोरोना के केस कम आ रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि कोरोना वायरस खत्म हो गया है। बल्कि इसकी तीसरी लहर आने की आशंका पहले ही विशेषज्ञ दे चुके हैं। कोरोना की इस तीसरी लहर को बच्चों के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है। इन सबके बीच डॉक्टर्स के संगठन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चेतावनी जारी की है। आईएमए के मुताबिक कोरोना की तीसरी लहर निश्चित है। तो चलिए जानते हैं आईएमए ने क्या बातें कहीं और इससे बचने के क्या उपाय हैं।

दरअसल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने राज्य सरकारों को उनके राज्य में बाहर से आने वाले पर्यटकों और राज्य के अंदर के लोगों की होने वाली भीड़ को काबू करने के लिए कहा है। आईएमए ने कहा कि पर्यटन, धार्मिक उत्साह और तीर्थ यात्राएं जरूरी हैं, लेकिन इनके लिए कुछ और महीनों या समय का इंतजार किया जा सकता है। यही नहीं, जिन लोगों ने कोरोना की वैक्सीन नहीं लगवाई है, ऐसे लोगों को इन कार्यक्रमों में शामिल होने की इजाजत देने की वजह से ये लोग कोरोना की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकते हैं।

वहीं, आईएमए ने कहा कि महामारी के इतिहास को देखते हुए कोरोना वायरस की तीसरी लहर निश्चित है और इसे रोका नहीं जा सकता। गौरतलब, है कि हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं, कई तरह के धार्मिक या अन्य तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं और कई लोगों को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भी नहीं देखा जा रहा है। ये सभी चीजें चिंता का विषय है।

मास्क पहनें
कोरोना की शुरुआत से ही एक बात कही जा रही है कि हर किसी को मास्क जरूर पहनना चाहिए, लेकिन अब भी कई लोग इसमें लापरवाही कर रहे हैं। आप खुद भी मास्क पहनें, बच्चों को पहनाए, अपने आसपास के लोगों को कहें, ऐसा मास्क पहनें जो आपके चेहरे पर पूरी तरह बैठे और समय-समय पर मास्क को बदलते रहें आदि।

सामाजिक दूरी जरूरी
अगर आप तीसरी लहर को रोकना चाहते हैं, खुद को और अपनों को कोरोना से संक्रमित होने से बचाना चाहते हैं। तो ऐसे में आपको सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए। कहीं घूमने जा रहे हैं, दफ्तर में, दुकानों में और मॉल में आदि उचित दूरी का पालन करें।

बच्चों का रखें खास ध्यान
विशेषज्ञों और डब्ल्यूएचओ से लेकर आईएमए तक ये कह चुका है कि तीसरी लहर बच्चों के लिए खतरनाक हो सकती है। ऐसे में आपको अपने बच्चों को घर पर ही रखना चाहिए, उन्हें बाहर न जानें दें, किसी से मिलने न दें, मास्क पहनाकर रखें, हाथ धोना सिखाएं आदि।

वैक्सीन लगवाएं
कोरोना वायरस महामारी से बचने के लिए हर किसी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। अगर आपके मन में वैक्सीन को लेकर किसी तरह की गलतफहमी या संदेह है, तो आपको डॉक्टर्स की बात सुननी चाहिए जो पहले ही कह चुके हैं कि कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और असरदार है। इसलिए अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.